भिंड। जिले के गुरीखा गांव में यात्री बस और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. घटना में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. 15-16 से अधिक लोगों की हालत गंभीर की बताई जा रही है. जानकारी के बाद मौके पर पुलिस और एम्बुलेंस पहुंची, जहां से सभी घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है. बता दें कि बस ग्वालियर से भिंड जा रही थी. एक्सीडेंट के बाद ट्रक खाईं में पलट गया, घटना मालनपुर थाना इलाके के गुरीखा गांव के पास की बताई जा रही है.
खचाखच भरी थी बस: घटना जिले के मालनपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 719 पर गुरीखा गांव की है. यात्रियों को भरकर ग्वालियर ले जा रही यात्री बस सुबह गोहद से निकलकर गुरीखा मोड़ पर मालनपुर की ओर से आए ट्रक से जा भिड़ी. हादसे के दौरान बस खचाखच भरी थी. यात्री बस में सवार 30-35 यात्रियों को चोट आई है. 15-16 यात्री गंभीर घायल बताए जा रहे हैं.