Bhind Road Accident: भिंड में बड़ा हादसा टला, अनियंत्रित होकर 3 बार पलटी बस, 9 यात्री हुए घायल
भिंड में सड़क हादसा सामने आया है. बस अनियंत्रित होकर 3 बार पलटी और खाई में गिर गई. बस भिंड जिले से दिल्ली जा रही थी, तभी हादसा हो गया. 9 यात्री घायल बताए जा रहे हैं.
भिंड में बस सड़क हादसा
By
Published : Jul 24, 2023, 10:53 PM IST
भिंड। जिलेके गोरमी थाना क्षेत्र में एक स्लीपर कोच बस सड़क हादसे का शिकार हो गई. बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलटी खाते हुए जा गिरी. इस हादसे में 9 यात्री घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.
दिल्ली के लिए रवाना हुई थी बस:जानकारी के अनुसार, जिले के मेहगांव से दिल्ली जाने वाली मां वैष्णो ट्रेवल्स की स्लीपर कोच बस सोमवार शाम करीब 7 से 8 बजे के बीच मेहगांव-मुरैना मार्ग पर भिंड- मुरैना की सीमा पर स्थित कुंवारी नदी के पुल के पास अचानक पलट गई. बस पलटी खाते हुए खाई में जा गिरी. जिसकी वजह से बस में सवार आधा सैकड़ा से अधिक यात्री घायल हो गए. घायलों में 4 पुरुष 3 महिलायें और दो बच्चे शामिल हैं.
डाइल-100 की मदद से घायलों को पहुंचाया अस्पताल:हादसे की जानकारी लगते ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला. डायल 100 को घटना की सूचना दी गई. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची डायल 100 की मदद से घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए गोरमी चिकित्सालय लाया गया. चार घायल यात्रियों की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
तीन बार पलटी बस, ड्राइवर-कंडक्टर मौके से फरार:बस में सवार यात्रियों ने बताया कि "हादसे के समय बस में 50-60 यात्री मौजूद थे. बस ने तीन बार पलटी खाई. इस घटना के बाद से ही बस का ड्राइवर और कंडक्टर दोनों ही मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस ने इस घटना के संबंध में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.