भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड के जिला अस्पताल में 'रक्तदान अमृत महोत्सव' अभियान के तहत 17 सितंबर को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह शिविर ज़िले में आयोजित होने वाला अब तक सबसे बड़ा शिविर बताया जा रहा है. जिसमें एक दिन के अंदर बड़ी संख्या में रक्तदान कर ब्लड एकत्रित किए जाने की संभावना है. हालांकि इस रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक स्टॉक और क्षमता के अनुसार ही ब्लड कलेक्ट किया जाएगा. चूंकि जिला अस्पताल में मौजूद रक्त कोषालय में स्टॉक वर्तमान में कम है इसलिए यह शिविर काफी फायदेमंद साबित होगा और जरूरतमंद मरीजों को ब्लड उपलब्ध कराने में भी सहयोगी साबित होगा. (Bhind blood donation camp )
अभियान को सफल बनाने की अपील: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यूपीएस कुशवाहा ने भिण्ड जिले के सभी रक्तदान स्वयंसेवी संगठन, एनजीओ एवं आमजन से अपील की है कि, 17 सितंबर को जिला चिकित्सालय भिण्ड में रक्तदान अमृत महोत्सव अभियान में भागीदारी देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं. (MP blood donation camp)