मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Raktdaan Amrit Mahotsav: भिंड में लगेगा मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प, लोगों से भागीदारी की अपील

भिंड के ज़िला अस्पताल में 17 सितंबर को 'रक्तदान अमृत महोत्सव' अभियान के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसको लेकर स्वयंसेवी संगठन, एनजीओ एवं आमलोगों से रक्तदान में भागीदारी की अपील की गई है. इस शिविर में बड़ी मात्रा में ब्लड एकत्रित किए जाने की संभावना है. (Raktdaan Amrit Mahotsav) (Bhind blood donation camp)

Bhind blood donation camp
भिंड में रक्तदान शिविर

By

Published : Sep 11, 2022, 2:31 PM IST

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड के जिला अस्पताल में 'रक्तदान अमृत महोत्सव' अभियान के तहत 17 सितंबर को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह शिविर ज़िले में आयोजित होने वाला अब तक सबसे बड़ा शिविर बताया जा रहा है. जिसमें एक दिन के अंदर बड़ी संख्या में रक्तदान कर ब्लड एकत्रित किए जाने की संभावना है. हालांकि इस रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक स्टॉक और क्षमता के अनुसार ही ब्लड कलेक्ट किया जाएगा. चूंकि जिला अस्पताल में मौजूद रक्त कोषालय में स्टॉक वर्तमान में कम है इसलिए यह शिविर काफी फायदेमंद साबित होगा और जरूरतमंद मरीजों को ब्लड उपलब्ध कराने में भी सहयोगी साबित होगा. (Bhind blood donation camp )

17 सितंबर को भिंड में लगेगा रक्तदान शिविर.


अभियान को सफल बनाने की अपील: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यूपीएस कुशवाहा ने भिण्ड जिले के सभी रक्तदान स्वयंसेवी संगठन, एनजीओ एवं आमजन से अपील की है कि, 17 सितंबर को जिला चिकित्सालय भिण्ड में रक्तदान अमृत महोत्सव अभियान में भागीदारी देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं. (MP blood donation camp)

शादी से पहले रक्तदान शिविर का आयोजन, रिश्तेदारों ने किया 46 यूनिट रक्तदान

क्या है रक्तदान अमृत महोत्सव: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi birthday) के जन्मदिन पर 17 सितंबर को रक्तदान अमृत महोत्सव की शुरुआत हो रही है. जो सभी राज्यों में एक अक्टूबर तक चलेगा. इसके लिए आरोग्य सेतु पोर्टल पर पंजीयन भी शुरू हो गया है. 17 सितंबर को देश भर में एक लाख यूनिट रक्त एकत्रित करने की योजना है. इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र भेजा है. जिसको लेकर भिंड ज़िले में भी अभियान के तहत 17 सितंबर को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. (Raktdaan Amrit Mahotsav)

ABOUT THE AUTHOR

...view details