मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड के निजी स्कूल टीचर ने छात्र को डंडों से पीटा, शरीर लाल निशानों से भरा - bhind crime news

कहने को स्कूल में शिक्षकों द्वारा छात्रों पर हाथ उठाना या मारपीट करने पर पूरी तरह बंदिश लगी हुई हैं, लेकिन भिंड जिले में एक छठी कक्षा के छात्र को उसके शिक्षक ने बेरहमी से पीट दिया, वह भी बिना गलती किए. पीड़ित छात्र के परिजन ने मामले की शिकायत पुलिस में भी दर्ज कराई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 4, 2023, 6:41 AM IST

Updated : Mar 4, 2023, 10:37 AM IST

भिंड।जिले के पावई थाना में शुक्रवार को एक निजी स्कूल के छात्र के साथ पहुंच कर परिजन ने बच्चे से मारपीट की FIR दर्ज कराई है, जिसमें आरोपी स्कूल में ही पदस्थ एक शिक्षक को बनाया गया है. बताया जा रहा है कि घटना जिले के पावई थाना क्षेत्र की है, जहां सोनपुरा गांव के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र के साथ मारपीट हुई है.

शरारती बच्चों की शिकायत करना पड़ा महंगा:पावई पुलिस थाना के पीड़ित की ओर से की गई शिकायत में बताया गया है कि 14 वर्षीय नाबालिग इलाके के पिथनपुरा चौराहे पर बने निजी स्कूल में पढ़ता है जो शुक्रवार को स्कूल गया था. विद्यालय में छठे पीरियड के दौरान उसकी कक्षा में पढ़ने वाले सहपाठी दो बच्चे स्कूल को एक शिक्षिका और छात्रा को लेकर गलत बातें कर रहे थे, उनकी शिकायत करने की मंशा से पीड़ित छात्र ने सभी बातें एक पर्ची में लिख ली. इस पर्ची को दिखाते हुए उसने दोनों शरारती छात्रों से उनकी शिकायत शिक्षिका से करने की कहा तो उन छात्रों ने स्कूल के आरोपी शिक्षक राजवीर को पीड़ित छात्र की जेब से वह पर्ची निकाल कर दे दी.

CRIME की अन्य खबरें यहां देखें:

बच्चे के पूरे शरीर पर बेरहमी के निशान:छात्र के मुताबिक"सर ने बिना मेरी बात सुने डंडों से बेरहमी से मेरे साथ मारपीट कर दी, जिससे मेरे पूरे शरीर पर मारपीट के गहरे निशान और मुंदी चोटें आयीं." वहीं मारपीट के बाद जब बच्चा स्कूल से घर पहुंचा तो पूरी आपबीती परिजन को बताई, जिसके बाद पीड़ित की मां रेखा नरवरिया उसे लेकर पावई थाने पहुंचीं और मामले की शिकायत करते हुए आरोपी शिक्षक राजवीर के खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज कराई.

मामला दर्ज, आरोपी की गिरफ्तारी बाकी:इस मामले को लेकर पावई थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह का कहना है कि"पीड़ित की शिकायत पर मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. अभी पुलिस मामले में अपने स्तर पर जांच कर रही है, फिलहाल अभी आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है."

Last Updated : Mar 4, 2023, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details