भिंड।जिले के पावई थाना में शुक्रवार को एक निजी स्कूल के छात्र के साथ पहुंच कर परिजन ने बच्चे से मारपीट की FIR दर्ज कराई है, जिसमें आरोपी स्कूल में ही पदस्थ एक शिक्षक को बनाया गया है. बताया जा रहा है कि घटना जिले के पावई थाना क्षेत्र की है, जहां सोनपुरा गांव के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र के साथ मारपीट हुई है.
शरारती बच्चों की शिकायत करना पड़ा महंगा:पावई पुलिस थाना के पीड़ित की ओर से की गई शिकायत में बताया गया है कि 14 वर्षीय नाबालिग इलाके के पिथनपुरा चौराहे पर बने निजी स्कूल में पढ़ता है जो शुक्रवार को स्कूल गया था. विद्यालय में छठे पीरियड के दौरान उसकी कक्षा में पढ़ने वाले सहपाठी दो बच्चे स्कूल को एक शिक्षिका और छात्रा को लेकर गलत बातें कर रहे थे, उनकी शिकायत करने की मंशा से पीड़ित छात्र ने सभी बातें एक पर्ची में लिख ली. इस पर्ची को दिखाते हुए उसने दोनों शरारती छात्रों से उनकी शिकायत शिक्षिका से करने की कहा तो उन छात्रों ने स्कूल के आरोपी शिक्षक राजवीर को पीड़ित छात्र की जेब से वह पर्ची निकाल कर दे दी.