मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गोहद लूट के आरोपियों के साथ पुलिस का शॉर्ट एनकाउंटर, एक को लगी गोली, मामले में चार लुटेरे गिरफ्तार

भिंड के गोहद में बुधवार को लाखों की लूट को अंजाम देने वाले लुटेरों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. घटना के 24 घंटे के भीतर भारौली थाना क्षेत्र में सिंध के किनारे शोर्ट एनकाउंटर के बाद पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Bhind police short encounter
भिंड शॉर्ट एनकाउंटर

By

Published : Jan 19, 2023, 7:04 PM IST

गोहद लूट के आरोपियों के साथ पुलिस का शॉर्ट एनकाउंटर

भिंड।जिले के गोहद में व्यापारी से लूट करने वाले 4 आरोपियों को शॉर्ट एन्काउन्टर में पकड़ लिया गया है. ये चारों बदमाश भारौली थाना क्षेत्र के मुसावली गांव में शर्ट एन्काउंटर के दौरान गोहद थाना पुलिस और भारौली थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान पकड़े गए हैं. गोहद एसडीओपी सौरभ कुमार ने बताया कि, लूट की घटना के बाद से ही पुलिस लगातार आरोपियों की तलाशने जुटी हुई थी.
सर्चिंग के बाद मिली लोकेशन: बुधवार को मदनपुर गांव के पास लूट में उपयोग होने वाला वाहन मिलने के बाद से बदमाशों की तलाश की जा रही थी. पहले आरोपियों की पहली लोकेशन धमसा के पास मिली जिसे पूरा छान लिया गया था. इसके बाद जहां भी लोकेशन मिली पुलिस लगातार दबिश दे रही थी रात भर सर्चिंग के बाद आज सुबह 10 बजे साइबर सेल और मुखबिर तंत्र से लोकेशन मिली थी कि, गोहद में बुधवार को हुई लूट को अंजाम देने वाले बदमाश भारौली के काली सिंध नदी के किनारे हैं.

काली सिंध किनारे हुआ शॉर्ट एनकाउंटर:गोहद समेत साइबर सेल और 5 थाना क्षेत्र की पुलिस ने इलाके में नदी किनारे सर्चिंग शुरू की. इस दौरान आरोपी हाथ लग गए. पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी बचाव में फ़ायरिंग इस शॉर्ट एनकाउंटर में एक आरोपी को गोली लग लग गई. जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने आरोपियों को घेर कर घायल समेत कुल 4 आरोपियों की गिरफ़्तारी कर ली.

भिंड चार लुटेरे गिरफ्तार

4 बदमाशों को दबोचा:गिरफ्तार आरोपियों में 3 स्थानीय बदमाश हैं. जिनके नाम छोटू उर्फ़ सुधीर, अरुण शर्मा और नरेंद्र यादव वहीं एक आरोपी बिहार का रहने वाला है. जिसका नाम परमानंद उर्फ़ फाइटर बताया जा रहा है. आरोपियों को गिरफ़्तार कर फिलहाल भारौली थाने ले जाया गया है. एसपी ने बताया कि आरोपियों से घटना में प्रयुक्त हुए हथियार और लूटी गई रकम में करीब साढ़े 12 लाख रुपय बरामद हुए हैं. इस घटना में 2 लोग जिन्होंने जानकारी दी और घटना को अंजाम देने वाले 2 अन्य लोग भी शामिल हैं. जिनको गिरफ़्तार करना बाकी है.

Bhind Triple Murder: 5 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 11 फरार आरोपियों पर इनाम घोषित

बुधवार को आरोपियों ने दिया था लूट को अंजाम:बता दें कि 4 दिन पहले भिंड के मेहगांव क्षेत्र के पचैरा गांव में बदमाशों ने चुनावी रंजिश में गोली मारकर तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. वह मामला ठंड होता उससे पहले ही बुधवार को गोहद में स्कॉर्पियो से आए कुछ बदमाशों ने गल्ला व्यापारी राकेश अग्रवाल के साथ 14 लाख 68 हज़ार रुपय की लूट को अंजाम दिया था. आरोपी लूट के बाद धमसा गांव की तरफ वाहन लेकर फरार हुए थे, लेकिन कुछ समय बाद सर्चिंग में जुटी पुलिस को मदनपुर इलाके में वह वाहन पंचर हालत में खड़ा मिला था. जिसके बाद से ही पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी और शॉर्ट एनकाउंटर के साथ उसे सफलता मिल गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details