भिंड।साइबर सेल (Bhind Cyber Cell) लगातार अपराध और अपराधियों का पर्दाफाश करने में लगा है. उसी के साथ गोहद पुलिस भी बेहतरीन काम कर रही है. साइबर सेल पुलिस ने गोहद एसडीओपी के मार्गदर्शन में नकली दूध (Fake Milk) बनाने की सामग्री के तीन गोदाम पर छापामार कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दोनों गोदाम से भारी मात्रा में केमिकल और नकली दूध बनाने की सामग्री (Fake Milk Ingredients) जब्त की है.
कार्रवाई में आरएम केमीकल 665 लीटर, हाइड्रोजन 3 हजार लीटर, एमडीपी (मालडोज पाउडर) 785 बोरी (25 किलो/प्रति बोरी), लिक्विड डिटर्जेंट 297 लीटर, बैकरी प्रीमेक्स 50 किलो और अन्य केमिकल सहित दूध बनाने की मशिनरी भी जब्त की गई है. पुलिस ने दो स्थानों पर तीन गोदामों को सील भी किया है.
पुलिस ने नकली दूध बनाने वाले गोदाम को किया सील तीन गोदामों में छिपा रखी थी सामग्री
साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक शिवप्रताप सिंह के मुताबिक वे लगातार मिल रही सूचना के आधार पर कुछ दिन से गोहद में मुखबिरों को सक्रिय किए हुए थे. जिनसे उन्हें जानकारी मिली कि अवधेश शर्मा उर्फ कल्लू नाम के शख्स के गोदाम में नकली दूध तैयार करने की सामग्री है. साइबर पुलिस ने लगातार निगरानी रखकर उसके तीन गोदामों का पता लगाया.
PM Modi Bhopal Visit: पीएम मोदी से मिली मुस्लिम महिलाएं, तीन तलाक खत्म करने पर दिया धन्यवाद
जिसके बाद प्लानिंग के साथ गोहद एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी के मर्गदर्शन में दबिश दी. जहां मौके से एक मशीनरी और डिटर्जेंट के पैकेट्स के साथ करीब 6 से 7 ड्रम रिफाइन ऑयल मिला है. दोबारा पूछताछ करने पर भी जब खुद आरोपी ने दूसरे और सामग्री की बात नहीं स्वीकार की, तो उसे साथ ले जाकर दूसरे गोदाम को भी चेक किया गया. वहां भारी मात्रा में मालडोज पाउडर की बोरियां मिली. इसके अलावा खतरनाक केमिकल के साथ अलग-अलग केनों में भरा हुआ 3 हजार लीटर हाइड्रोजन पेरोक्सायड भी बरामद किया है.
नकली दूध बनाने का फार्मूला जानता था आरोपी
बताया जा रहा है कि आरोपी अवधेश पूर्व में केमिकल बनाने का काम करता था. जिसकी वजह से उसे केमिकल की मदद से नकली दूध बनाने का फार्मूला पता था. वह गोहद में इन गोदामों के जरिए मिलावट माफिया को नकली दूध तैयार करने का तरीका बताता था. साथ में दूध बनाने के लिए सामग्री भी उपलब्धता कराता था.
बीजेपी का मिशन इलेक्शन! मोदी की फेस वेल्यू और आदिवासियों की कमान से चलेगा 2023 में जीत का तीर
इतना केमिकल हुआ बरामद
पुलिस ने इस कार्रवाई की जानकारी खाद्य विभाग को भी दी. खाद्य विभाग ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की. इस दौरान खाद्य विभाग आरोपी की एक अन्य दुकान कामिनी सेल्स पर भी पहुंचा. जहां से 400 बेग एमडीपी पाउडर जब्त किया गया. कुल बरामद केमिकल में आरएम केमीकल 665 लीटर, हाइड्रोजन 3 हजार लीटर, एमडीपी (मालडोज पाउडर) 785 बोरी (25 किलो/प्रति बोरी), लिक्विड डिटर्जेंट 297 लीटर, बैकरी प्रीमेक्स 50 किलो और अन्य केमिकल सहित दूध बनाने की मशिनरी भी जब्त की गई है. पुलिस ने दो स्थानों पर तीन गोदामों को सील भी किया है.