मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अजब एमपी की गजब पुलिस ! चोरी हुए शनिदेव, सुपुर्द किए यमराज

भिंड पुलिस की अब खूब किरकिरी हो रही है. शनिदेव की मूर्ति चोरी होने के बाद पुलिस ने प्रतिमा तो ढूंढ निकाली, लेकिन शनिदेव की जगह यमराज की मूर्ति ले आयी.

shanidev temple
शनिदेव की मूर्ति चोरी

By

Published : Feb 5, 2022, 6:37 PM IST

Updated : Feb 5, 2022, 7:20 PM IST

भिंड। शनिदेव की प्रतिमा चोरी का अनोखा मामला सामने आया है. चोरी के बाद पुलिस ने प्रतिमा तो ढूंढ निकाली, लेकिन शनिदेव की जगह पुलिस यमराज की मूर्ति ले आयी. पुलिस की इस कार्रवाई की तारीफ की बजाय अब किरकिरी हो चुकी है. मंदिर प्रशासन का कहना है कि पुलिस ने जो मूर्ति सौंपी है वह शनिदेव की नहीं बल्कि यमराज की है. (bhind police brought yamraj statue)

इस मंदिर से चुराई शनिदेव की मूति

दो हफ्ते पहले चोरी हुई थी प्रतिमा
करीब 15 दिन पहले ही 21 जनवरी को लहार के भाटनटाल के पास बने नवग्रह मंदिर से अज्ञात चोरों ने शनिदेव की मूर्ति चोरी कर ली थी, जिसकी सूचना स्थानीय लोग और मंदिर प्रशासन ने पुलिस को दी थी. (shanidev statue stolen in bhind)

बीहड़ों से बरामद की मूर्ति
करीब दो हफ्ते का समय बीतने के बाद लोगों में पनप रहे आक्रोश को देखते हुए आनन-फानन में पुलिस ने रौन थाने के जैतपुरा के बीहड़ों से एक मूर्ति बरामद कर ग्रामीणों को सुपुर्द की. हालांकि मंदिर ट्रस्ट ने पाया कि यह मूर्ति शनिदेव की नहीं यमराज की है. उन्होंने इस मूर्ति लेने से इनकार कर दिया है. इसके बाद पूरे मामले पर पुलिस की किरकिरी होती नजर आ रही है. (bhind police action)

मूर्ति को लेकर थाने में बैठे ग्रामीण

पुलिस की सफाई-पुजारी ने पहचानी प्रतिमा
इस मामले को लेकर जब लहार एसडीओपी अवनीश बंसल से सवाल किया गया तो उनका कहना है की स्थानीय लोग इसे दूसरी मूर्ति बता रही है लेकिन मंदिर के पुजारी ने प्रतिमा की पहचान की है मंदिर ट्रस्ट अभी महीने भर पहले हाई बना है उनसे भी जल्द बैठक कर चर्चा की जाएगी आने वाले समय में इस मूर्ति की प्रतिष्ठा करने सम्बंधी चर्चा होगी.

मंदिर प्रशासन ने सिरे से नकारी पुलिस की बात
शनि मंदिर के पुजारी गोपाल दास महाराज ने पुलिस की इस बात का खंडन करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा लायी गयी मूर्ति शनिदेव की नहीं है. पूरी कमेटी इसे फेल कर चुकी है. पुलिस को सही कार्रवाई करते हुए जल्द शनिदेव की असल मूर्ति बरामद करनी चाहिए.

बैरसिया गौशाला कांडः कांग्रेस ने सरकार की चुप्पी पर उठाए सवाल, आरोपी के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई की मांग

लहार थाने पहुंचे यमराज
पुलिस की सफाई और बरामद हुई मूर्ति में कहीं से कहीं तक समानता नजर नहीं आ रही है. बरामद की गयी प्रतिमा पर यमराज भैंसे पर बैठे नजर आ रहे हैं. लिहाजा बरामद मूर्ति पर पनपे इस विवाद के बाद प्रतिमा को लहार थाना के मालखाने में रखवा दिया गया है.

Last Updated : Feb 5, 2022, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details