भिंड।पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. मिली जानकारी के अनुसार जिले में पिछले कई दिनों से मोटरसाइकिल चोरी की घटना सामने आ रही थी. इसी सिलसिले में जिले के एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने पुलिस टीम का गठन किया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 33 बाइक भी बरामद की गई है.
प्रेस कॉन्फ़्रेन्स से हुआ खुलासा
पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बाइक चोरी करने वाले इस गिरोह का खुलासा किया है. बताया गया कि जिले में हो रही बाइक चोरी की घटनाओं से पुलिस परेशान थी. सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट किया गया. गोरमी थाना प्रभारी सुरेश शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की मेहगांव के खेरियातोर निवासी शिवम शुक्ला बाइक खरीदने वाला है. जानकारी मिलते ही पुलिस ने मानहढ़ खेरिया गांव के पास चेकिंग लगा दी. जहां से आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है.