मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफ़ाश, खेत से 33 बाइक बरामद 3 आरोपी गिरफ़्तार - भिंड बाइक चोर गिरफ्तार

भिंड पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है. पुलिस ने 3 आरोपियों की गिरफ़्तारी कर उनसे 33 बाइक बरामद की है. मामले का खुलासा प्रेस कॉन्फ़्रेन्स के ज़रिए किया गया है.

bhind bike chor giroh arrested
भिंड में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफ़ाश

By

Published : Mar 12, 2022, 11:00 PM IST

भिंड।पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. मिली जानकारी के अनुसार जिले में पिछले कई दिनों से मोटरसाइकिल चोरी की घटना सामने आ रही थी. इसी सिलसिले में जिले के एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने पुलिस टीम का गठन किया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 33 बाइक भी बरामद की गई है.

प्रेस कॉन्फ़्रेन्स से हुआ खुलासा
पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बाइक चोरी करने वाले इस गिरोह का खुलासा किया है. बताया गया कि जिले में हो रही बाइक चोरी की घटनाओं से पुलिस परेशान थी. सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट किया गया. गोरमी थाना प्रभारी सुरेश शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की मेहगांव के खेरियातोर निवासी शिवम शुक्ला बाइक खरीदने वाला है. जानकारी मिलते ही पुलिस ने मानहढ़ खेरिया गांव के पास चेकिंग लगा दी. जहां से आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है.

मानहड़ में बेची जाती थी चोरी की बाइक
पकड़ाए आरोपी से पूछ्ताछ में पता चला कि खेरिया मानहड़ निवासी सुरेंद्र उर्फ शैलू भदौरिया ने युवक को सात हजार रुपये में बाइक बेची थी. पुलिस ने आरोपी के घर दबिश दी तो शैलू भदौरिया के साथ एक युवक और मिला. पूछताछ में पता चला की मुबीन खान इस गिरोह का सबसे बड़ा सरगना है. वह उत्तर प्रदेश के जसवंत नगर थाना क्षेत्र के कुरसेना गांव का निवासी है. जो फिरोजाबाद, इटावा, शिकोहाबाद, जसवंतनगर के साथ भिंड जिले से भी बाइक की चोरी करता था.

बड़ी मात्रा में खेत से बरामद हुई बाइक
पुलिस द्वारा मामले की सघनता से जांच की गई. मामले में पता चला की चोरी की बाइक घर के अलावा खेतों में भी छिपाई गई है. आरोपी जो बाइक की चोरी करते उसे ग्राहक से फाइनेंस का बहाना बता कर लगभग 7 हजार रुपये से बेचना शुरू कर देते थे. पुलिस ने शैलू भदौरिया के घर और खेत से 33 बाइक बरामद कर तीनों आरोपियों को हवालात में भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details