भिंड:दरअसल 2 दिन पहले भिंड के कनावर पांढरी रोड के किनारे एक व्यक्ति का शव पड़े होने की जानकारी उमरी पुलिस को मिली थी. जानकारी के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी तफ्तीश शुरू की. मामले का खुलासा आज भिंड पुलिस कंट्रोल रूम में किया गया. भिंड एसपी ने बताया कि "सोमवार सुबह फोन पर पुलिस को सूचना मिली थी एक रोड एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. सूचना के आधार पर घटनास्थल पर पहुंची तो सब की शिनाख्त पंकज भदौरिया के रूप में हुई. पुलिस टीम को मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ. जिसके बाद तुरंत एफएसएल की टीम बुलाई गई और बारीकी से घटनास्थल की जांच कराई गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेजा गया. रिपोर्ट आने पर यह बात स्पष्ट हो गई.जिसके बाद पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज किया."
पत्नी की सीडीआर में मिला था आरोपी का सुराग:साइबर पुलिस की मदद से मृतक के परिवार पत्नी भाई और संदेह के घेरे में आ रहे कुछ लोगों से भी पूछताछ की गई. उनके कॉल रिकॉर्ड भी खंगाले गए और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी भी चेक किए गए. इस पूरे मामले में सब संदेहास्पद तथ्य इस बात को लेकर भी था कि मृतक पंकज काफी समय से भिंड शहर में रह रहा था. ऐसे में वह इतनी दूर क्यों आया वही जब बारीकी से परिवार के सभी सदस्यों के सीडीआर का अध्ययन किया गया तो उनमें एक करीबी रिश्तेदार के मोबाइल नंबर पर संदेह हुआ.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पत्नी के मोबाइल फोन से बीपी उर्फ बिष्णु प्रताप नाम के व्यक्ति से कई बार बात की गई थी ऐसे में संदेही के तौर पर पुलिस ने उसे राउंडअप किया और जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या करना स्वीकार किया आरोपी, ने बताया कि मृतक की पत्नी के साथ उसके अवैध संबंध थे साथ ही मृतक पंकज के ऊपर भी उसका काफी कर्ज था पर कई बार पैसे मांग चुका था.