भिंड। खरगोन से की जा रही अवैध हथियारों की तस्करी को भिंड की बरासों थाना पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी के पास से पुलिस ने आठ पिस्टल 32 बोर,चार अवैध कट्टे 12 बोर, एक कट्टा 315 बोर सहित आधा दर्जन जिंदा राउण्ड बरामद किए है. बताया गया कि आरोपी नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों में गड़बडी फैलाने के लिए अवैध हथियारों की खेप को सप्लाई कर रहे थे. बीते चुनावों की घटनाओं से सबक लेते हुए भिंड पुलिस अलर्ट रहकर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किए है. इन्ही से मिली सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई है.
चुनाव के लिए हथियार सप्लाई: पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने प्रेस कान्फ्रेस कर पंचायत चुनाव में अवैध हथियारों के उपयोग से पहले कार्रवाई कर बड़ा खुलासा किया है. एसपी के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि, खरगोन जिले से अवैध हथियारों का सौदागर भिंड जिले में पंचायत चुनाव के लिए हथियार सप्लाई करने निकला है. जिसके आधार पर एसडीओपी मेहगांव और थाना प्रभारी बरासों ने टीम बनाकर आरोपी का पता लगाया. जानकारी इकट्ठा करने के बाद करेरा तिराहे से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.