मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Panchayat Election2022: चुनाव के पहले भिंड में पकड़ा गया अवैध हथियारों का जखीरा, आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 16, 2022, 8:40 AM IST

भिंड की बरासों थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक तस्कर चुनाव में गड़बडी फैलाने के लिए खरगोन से अवैध हथियारों की खेप को सप्लाई कर रहे थे.

mp Crime news
एमपी क्राइम न्यूज

भिंड। खरगोन से की जा रही अवैध हथियारों की तस्करी को भिंड की बरासों थाना पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी के पास से पुलिस ने आठ पिस्टल 32 बोर,चार अवैध कट्टे 12 बोर, एक कट्टा 315 बोर सहित आधा दर्जन जिंदा राउण्ड बरामद किए है. बताया गया कि आरोपी नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों में गड़बडी फैलाने के लिए अवैध हथियारों की खेप को सप्लाई कर रहे थे. बीते चुनावों की घटनाओं से सबक लेते हुए भिंड पुलिस अलर्ट रहकर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किए है. इन्ही से मिली सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई है.

भिंड पुलिस ने पकड़े अवैध हथियार

चुनाव के लिए हथियार सप्लाई: पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने प्रेस कान्फ्रेस कर पंचायत चुनाव में अवैध हथियारों के उपयोग से पहले कार्रवाई कर बड़ा खुलासा किया है. एसपी के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि, खरगोन जिले से अवैध हथियारों का सौदागर भिंड जिले में पंचायत चुनाव के लिए हथियार सप्लाई करने निकला है. जिसके आधार पर एसडीओपी मेहगांव और थाना प्रभारी बरासों ने टीम बनाकर आरोपी का पता लगाया. जानकारी इकट्ठा करने के बाद करेरा तिराहे से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Jabalpur Maid Cruelty: हैवान 'आया' गिरफ्तार, 2 साल के मासूम के साथ पार की थी क्रूरता की हदें पार

पहले भी चुनाव में हो चुकी है हिंसा: पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जब तलाशी ली गई तो पता चला कि, उसके बैग में भारी मात्रा में अवैध हथियार भरे थे. पुलिस को आरोपी हथियार तस्कर से 8 पिस्टल 32 बोर मय मैग्जीन, 4 कट्टे 12 बोर, 1 कट्टा 315 बोर और अलग से 4 जिंदा राउण्ड 32 बोर, 1 जिंदा राउण्ड 12 बोर, 1 जिंदा राउण्ड 315 बोर मिले, इन्हें जब्त कर लिया गया है. एसपी का कहना है कि, पुलिस अभी आरोपी से पूछताछ कर रही है. बीते सालों में पंचायत चुनावों में अवैध हथियारों से हिंसा की वारदातें सामने आती रही हैं, इसको लेकर पुलिस हर बार दावे करती थी कि चुनावों को शांतिपूर्ण करवाया जाएगा. हालांकि इस बार चुनावों में हिंसा समय से पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

भिंड पुलिस ने पकड़े अवैध हथियार

ABOUT THE AUTHOR

...view details