भिंड।गोहद थाना क्षेत्र के पंचमपुरा में कुछ लोग बैठकर जुआ खेल रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश देकर धारा 144 का उल्लंघन कर जुआ खेलते हुए 8 लोगों को धर दबोचा. सभी को कान पकड़कर लगभग 1 किलोमीटर तक पैदल मार्च कराया गया.
लॉकडाउन में खेल रहे थे जुआ, पुलिस ने कान पकड़कर कराया पैदल मार्च - भिंड में लॉकडाउन
भिंड में लॉकडाउन के बावजूद जुआ खेल रहे 8 लोगों को पुलिस ने कान पकड़कर 1 किलोमीटर तक पैदल मार्च कराया.
लॉकडाउन में खेल रहे थे जुआ
लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस दिन रात मेहनत कर रही है. फिर भी नागरिक गंभीरता से न लेते हुए कहीं भी जमघट लगा रहे हैं और जुआ फड़ लगाकर बैठ जाते हैं. वहीं कई लोग बिना मास्क लगाये भीड़ इकट्ठा कर लेते हैं जो कभी भी बड़ा खतरा उत्पन्न कर सकता है.