भिंड। डीएपी खाद की किल्लत के बीच भिंड जिले में एक बार फिर खाद की कालाबाजारी (Black marketing of DAP) पर पुलिस का डंडा चला है. जिले के गोरमी थाना क्षेत्र में पुलिस (Bhind Police) ने कार्रवाई करते हुए एक गोदाम से अवैध रूप से एकत्रित की हुई करीब 640 बोरी DAP खाद बरामद की है. इससे पहले भी जिला पुलिस इसी तरह कालाबाजारी के लिए गोदामों में भारी मात्रा में एकत्रित की गई DAP और यूरिया खाद बरामद कर चुकी है.
महंगा खाद बेचे जाने के सूचना पर पहुंची पुलिस
आज एक बार फिर गोरमी थाना पुलिस ने खाद माफिया सरबीर नरवरिया के खाद गोदाम पर कार्रवाई करते हुए 640 बोरी डीएपी जब्त की हैं. मुनाफा खोर व्यापारी 1200 रुपये की डीएपी की बोरी 1500 रुपये में बेच रहे थे. सूचना मिलने पर गोरमी थाना प्रभारी सुरेश शर्मा एवं नायब तहसीलदार शिवदत्त कटारे ने गोरमी कस्बे के सिलोली रोड पर खाद के अवैध गोदाम पर कार्रवाई की. यहां 640 बोरी डीएपी खाद की जब्त की गईं. आगे की कार्रवाई के लिए जब्त खाद को कृषि विभाग के एसएडीओ अभिमन्यु पांडये के सुपुर्द कर दिया.