भिंड। जिले की ऊमरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के मामले में दो साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ पीड़ित नाबालिग के मामा ने 15 जनवरी 2018 को केस दर्ज कराया था. आरोपी नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पर पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी.
दुष्कर्म और अपहरण के मामले में दो साल से फरार आरोपी गिरफ्तार - दुष्कर्म और अपहरण
भिंड जिले की ऊमरी पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में दो साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
दुष्कर्म और अपहरण के मामले में दो साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
डबरा निवासी आरोपी राहुल खटीक घटना के बाद से ही फरार चल रहा था, जिसे ऊमरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.