मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या मामले में आने वाले फैसले को लेकर जिला पुलिस सक्रिय, भिंड में भी धारा 144 लागू - suprim coart news

अयोध्या मामले को लेकर भिंड में कलेक्टर छोटे सिंह ने धारा 144 लागू कर दी है. उन्होंने पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

भिंड में धारा 144 लागू

By

Published : Nov 8, 2019, 1:47 PM IST

Updated : Nov 8, 2019, 3:37 PM IST

भिंड। सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या विवाद पर कभी भी फैसला आ सकता है. इसे लेकर पुलिस ने जिले में सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं. कलेक्टर ने भिंड में भी धारा 144 लागू कर दी है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है.

अयोध्या मामले में आने वाले फैसले को लेकर जिला पुलिस सक्रिय

सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला संप्रदायों से जुड़ा हुआ है, ऐसे में फैसला आने पर असामाजिक तत्व शांति और आपसी सद्भाव का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं. इसे देखते हुए जिले में धारा 144 लागू कर सभी जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भी विशेष ध्यान देने के आदेश दिए गए हैं. सोशल मीडिया पर भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कलेक्टर छोटे सिंह ने लोगों से अपील भी की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और कोई व्यक्ति या समुदाय अफवाह फैला रहा है या फिर सोशल मीडिया और कोई आपत्तिजनक पोस्ट करता है, तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें.

Last Updated : Nov 8, 2019, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details