भिंड।मध्यप्रदेश का भिंड धीरे-धीरे नशे के कारोबार में धंसता नजर आने लगा है, कई बार गांजे की बड़ी-बड़ी खेप जब्त होने बाद भी नशे पर लगाम नहीं कस पा रही है. हालांकि चुनाव के चलते पुलिस की कसावट ने एक बड़ी कार्रवाई को सफल बनाया, भिंड की उमरी थाना पुलिस ने 15 लाख से अधिक कीमत की स्मैक पकड़ी है. फिलहाल स्मैक के साथ 2 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.
तलाशी में मिली 155 ग्राम स्मैक:उमड़ी थाना प्रभारी रवींद्र शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से स्मैक स्मगलिंग की टिप मिली थी. थाना प्रभारी ने बताया कि "चुनाव को लेकर सक्रिय किए गए मुखबिर तंत्र से यह पता चला था कि एक बाइक पर स्मैक लेकर तस्कर फाउंड्री होते हुए यूपी ले जाने की फिराक में है. इस जानकारी के मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और पांचवीं पर लगाए गए विशेष नाके पर चेकिंग शुरू कर दी. इसी दौरान उत्तर प्रदेश के नंबर वाली बाइक वहां आती दिखाई दी, जिसके बारे में मुखबिर ने बताया था तब पुलिस ने तुरंत उसे रोक कर पूछताछ शुरू कर दी. बाइक पर मौजूद दोनों आरोपियों की तलाशी लेने पर उसके पास से स्मैक बरामद हुई, जिसे जब्त कर आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया गया."