भिंड। इंदुर्खी गांव में जहरीली शराब पीने से हुईं चार मौतों के बाद भिंड सहित प्रदेश में किरकिरी के चलते प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भिंड एसपी पर नाराजगी जाहिर की. दूसरी और भिंड शहर में शराब माफिया द्वारा बनाई गई जहरीली शराब के गायब 1000 क्वार्टरों को तलाशने की मशक्कत पूरी हो गयी है. पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं रतनपुरा गांव के एक घर मे बने कुएं से ज़हरीली शराब को जब्त कर लिया है. मौके पर पहुंचे ETV भारत संवाददाता ने हालत का जायजा लिया.
पुलिस की हिरासत में आरोपी
बीते दिनों 15, 16 और 18 जनवरी को इंदुर्खी गांव में रहने वाले 4 लोगों की मौत हो गयी. इन मौतों का कारण ज़हरीली शराब का सेवन बताया गया. बावजूद इसके शुरू से ही पुलिस इन लोगों की मौत शराब से होने की पुष्टि को नकारती रही थी, लेकिन मृतक पप्पू के भतीजे लाखन ने ETV भारत संवाददाता को बताया कि 500-500 रुपये मजदूरी पर भिंड के स्वतंत्र नगर में एक हज़ार क्वार्टर अवैध शराब के निर्माण की पुष्टि की. ऐसे में शराब के मार्किट में पहुंचने पर होने वाली जनहानि का अंदाज़ा लगने पर पुलिस ने आनन-फानन में शराब बनवाने वाले माफिया गोलू सिरोठिया जो इंदुर्खी के पूर्व सरपंच का बेटा है और उसके एक साथी धर्मसिंह बघेल को गिरफ्तार किया. साथ ही विकास यादव और अन्य आरोपी को भी हिरासत में लिया है.
पुलिस को मिली टिप पर आरोपियों की मुहर
रतनपुरा गांव में विकास यादव के घर देहात पुलिस ने दबिश देकर कुएं की खुदाई की. कुछ घंटों की मशक्कत के बाद सफलता मिली और भारी मात्रा में अवैध शराब से भरी 6 बोरी कुएं से बरामद हुईं. देहात थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें टिप मिली थी कि कुएं में शराब को पेटियां छिपाई गयी है और उसके ऊपर मिट्टी डाल कर उसे दबा दिया गया है. इस सूचना पर कुएं की खुदाई गई, जहरीली शराब बरामाद होने पर गिरफ्तार हुए गोलू और विकास ने भी इसकी पुष्टि की. पुलिस ने आरोपियों द्वारा बताई गई 28 पेटी शराब बरामद कर ली है.