भिंड। जिला अस्पताल में हुई आईसीयू इंचार्ज नर्स नेहा की हत्या का मामला अब तूल पकड़ चुका है. परिजन का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन ने घटना के बाद भी उन्हें सूचना नहीं दी. उन्हें मीडिया में खबरें देखने के बाद पता चला. वहीं नर्सिंग स्टाफ ने अस्पताल प्रबंधन और पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ज़िला अस्पताल में नारेबाजी के साथ आक्रोशित नर्सेस लगातार नेहा के लिए इंसाफ़ की मांग कर रही हैं. उन्होंने उसका शव लेकर जा रही ऐंबुलेंस को भी जाने से रोक दिया. गुरुवार शाम जिला अस्पताल के ICU स्टोर रूम में अस्पताल में ही पदस्थ वार्ड बॉय रितेश शाक्य ने नर्स नेहा छबीला को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था और बाद में खुद थाने पहुंच कर सरेंडर कर दिया.
अस्पताल प्रबंधन ने परिजन को नहीं दी जानकारी
हत्याकांड के बाद से नर्सिंग स्टाफ दहशत में और सुरक्षा की मांग को लेकर रात से ही काम बंद कर धरने पर हैं. शुक्रवार सुबह मृतक नर्स के परिजन मंडला से भिंड पहुंचे, जिन्हें पीएम के बाद शव सौंप दिया गया. मंडला से आए परिजनों ने इस पूरे मामले को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उनका कहना है कि नेहा की हत्या होने के बाद भी उन्हें सूचना नहीं दी गयी थी. नेहा के मंगेतर ने मीडिया में खबर देख कर कॉल पर बताया. जब हमने नेहा को फ़ोन लगाया तो कॉल सीएमएचओ ने उठाया और तब इस बारे में बताया गया.
जिला अस्पताल में वार्ड ब्वॉय ने नर्स की कनपटी पर मारी गोली, फिर किया सिरेंडर