भिंड। जिले में 2 दिन पहले क्वारी नदी पर बनी पुल से ट्रक गिरने की घटना के बाद अब NHAI की नींद खुली है. हादसे के बाद अब रोड निर्माण ठेका कंपनी द्वारा क्वारी पुल के पास स्पीड ब्रेकर बनाए जा रहे हैं. दरअसल, डिड़ी गांव के पास क्वारी नदी पर बना पुल काफी जर्जर हो चुका है. सड़क भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है, लेकिन ओवरलोड वाहनों का भी आवागमन जारी रहता है. पहले से ही पुल खस्ताहाल है और कभी भी धराशायी हो सकता है. ऐसे में शुक्रवार की घटना से सबक लेते हुए पुल से गुजरते वाहनों की गति नियंत्रित रखने के लिए NHAI द्वारा सेतु के दोनों और स्पीड ब्रेकर बनवाए जा रहे हैं.(Bhind NH 719 Construction work started) (Bhind NH 719)
दुर्घटना के बाद जागा प्रशासन:यह पुल ग्वालियर-इटावा नेशनल हाईवे 719 की टोल रोड पर है. दुर्घटना के बाद जागा प्रशासनिक अमला ठेका कंपनी पीएनएसी लिमिटेड द्वारा कार्य करा रहा है. मौके पर मौजूद मिले पीएनसी कंपनी के आरपीओ राघवेंद्र सिंह भदौरिया ने का कहना है कि, ग्वालियर की तरफ से टोल रोड का मरम्मत कार्य हो रहा है. इसी बीच क्वारी पर हादसा होने के चलते वहां का काम छोड़कर पहले स्पीड ब्रेकर बनवाए जा रहे हैं. इन ब्रेकर्स से NH719 पर दुर्घटनाओं में कमी आएगी.