भिंड(Bhind)।भिंड जिले के बच्चे अब देश ही नहीं विदेशों में भी नाम रौशन कर रहे हैं. हाल ही में नेपाल (Nepal) में आयोजित हुई इंडो-नेपाल इंटरनेशनल चेंपियनशिप (Indo-Nepal International Championship) में भारतीय कबड्डी टीम ने सिल्वर मेडल (Silver Medal) हासिल किया है. इस टीम का हिस्सा रहे मध्यप्रदेश के खिलाड़ी संजय कुशवाह ने नेपाल से वापसी की, और भिंड स्थित अपने पचेरा गांव पहुंचे. जहां जोरशोर से उनका स्वागत हुआ.
टीम में MP के 4 खिलाड़ी थे शामिल
नेपाल में आयोजित हुई इंडो-नेपाल इंटरनेशनल चेंपियनशिप में भारतीय कबड्डी टीम सिल्वर मेडल जीतने के बाद वापस लौट चुकी है. इसके साथ ही भारतीय खिलाड़ियों की भी घर वापसी हो रही है. भारतीय टीम में मध्यप्रदेश से 4 खिलाड़ियों को शामिल किया गया था. जिनमें भिंड जिले के छोटे से गांव पचेरा में रहने वाले किसान के बेटे संजय कुशवाह भी शामिल थे.
नेपाल को दी कड़ी टक्कर, ‘सिल्वर’ भारत के नाम किया
भिंड जिले के रहने वाले 19 वर्षीय संजय कुशवाह का चयन इंडो-नेपाल इंटरनेशनल चेंपियनशिप के लिए भारतीय कबड्डी टीम के लिए हुआ था. संजय ने बताया कि 23 सितंबर से 28 सितम्बर तक चली इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में भारतीय टीम ने 3 मैच खेले और फाइनल्स तक पहुंची. जहां नेपाल के साथ मुकाबला करते समय पहला राउंड 1-5 की बढ़त के साथ जीता.