Bhind News: महिला आरक्षण के साथ ही जातिगत जनगणनना के मामले में केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी को दिया ये 'ज्ञान मंत्र' - बीजेपी सरकार का किया बचाव
भिंड में केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने महिला आरक्षण और जातिगत जनगणना को लेकर राहुल गांधी को ज्ञान मंत्र दिया. इसके साथ ही उन्होंने महिला अत्याचार के मामले में राज्य सरकार का बचाव करते हुए कहा कि ये देखो कि सरकार ने कितनी त्वरित कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने मध्यप्रदेश को विकास के पथ पर ले जाने का काम किया है.
केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी को दिया ये 'ज्ञान मंत्र'
केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी को दिया ये 'ज्ञान मंत्र'
भिंड।जिला मुख्यालय पर भाजपा द्वारा आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होने के लिए केंद्रीय विदेश व संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी भिंड पहुंची. इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं के बारे में बात की. मध्य प्रदेश में भाजपा ने जनता के लिए अच्छा काम किया है, जो राज्य कभी बीमारू कहा जाता था, उसे ऐसी छवि से बाहर निकाला है.आज पूरा मध्यप्रदेश विकास पर्व मना रहा है. उन्होंने मीडिया से चर्चा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया को भूमाफिया बताने पर पलटवार किया.
राहुल गांधी को दी सलाह :वहीं जातिगत जनगणना को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस ख़ुद इस मुद्दे में फंसने का काम कर रही है क्योंकि सबसे ज्यादा OBC सांसद भारतीय जनता पार्टी के हैं. अब देश में जातिगत जनगणना से ज़रूरत हो या न हो आप अपने प्रत्याशी घोषित कर लीजिए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को यह सलाह है कि वे चुनाव में सौ फीसदी ओबीसी महिला उम्मीदवारों को टिकट दें. जिससे उनकी दोनों ही बातें पूरी हो जाएंगी. महिला आरक्षण की भी और जातिगत जनगणना की भी.
राज्य सरकार का बचाव :मीनाक्षी लेखी से जब NCRB की रिपोर्ट पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में दो पक्ष शामिल होते हैं. पहला समाज और दूसरा सरकार. जब समाज में कोई कुरीति आती है तो सरकार को उस पर कार्रवाई करनी होती है. यदि किसी महिला के साथ रेप हुआ, लड़कियां चली गईं. इस तरह की कोई भी घटना होती है तो सरकार का आकलन उसके द्वारा की गई कार्रवाई के हिसाब से होता है. जब भी ऐसी परिस्थितियां बनी हैं तो सरकार ने एफ़आइआर दर्ज कराने से लेकर संजीदगी से ऐसे प्रकरणों पर कार्रवाई की हैं.
सुरजेवाला पर पलटवार :महिला आरक्षण क़ानून इन विधानसभा चुनाव में भी लागू करने को लेकर सवाल किया गया तो मीनाक्षी लेखी ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि अभी वह इसका जवाब दे सकती है लेकिन जब सरकार ने कोई फ़ैसला लिया है तो उसे लागू करने के लिए लिया गया है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला द्वारा कैलाश विजयवर्गीय को फुंका कारतूस वाले बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि रणदीप सुरजेवाला को जनता ने चुनकर नहीं भेजा है. वे खुद में झांककर पहचानें कि उनके अंदर कौन बसता है. दूसरों पर टिप्पणी करने से पहले ख़ुद का रिकॉर्ड देख लें.