मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhind News: अमृत सरोवर में डूबने से दो भाइयों की मौत, डूबते मवेशी को बचाने के चक्कर में हादसा - भिंड में अमृत सरोवर में डूबने से दो भाइयों की मौत

भिंड के बिलाव गांव में अमृत सरोवर तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. इनमें से एक बच्चा सावन पर अपने मामा के घर आया था. ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चों के शव तालाब से निकाले गये हैं. जिसे अब भिंड जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया गया है.

Bhind News
अमृत सरोवर में डूबने से दो भाइयों की मौत

By

Published : Jul 23, 2023, 10:50 PM IST

भिंड।सावन के महीने में बच्चे अक्सर अपने ननिहाल में छुट्टियां बिताने जाते हैं. खूब मस्ती मौज और ननिहाल का लाड़ प्यार मिलता है, लेकिन पोरसा से भिंड के बिलाव गांव अपने मामा के घर आया एक बालक अब कभी लौट कर अपने घर वापस नहीं जा सकेगा, क्योंकि अपने ममेरे भाई के साथ डूबने से दोनों ही भाइयों की मौत हो गई. ये हादसा गांव के बाहर बने अमृत सरोवर तालाब में घटित हो गई है.

भैंस को बचाने के चक्कर में हादसा:मृतक के परिजन मिट्ठू खां ने बताया कि "मुरैना जिले के पोरसा के कीचौल गांव से उनका भांजा गुलफान उनके घर बिलाव में आया हुआ था. दोपहर में जब उनका भतीजा सोनू गांव के अन्य बच्चों के साथ बाहर मवेशी चराने गया तो गुलफान भी उसके साथ चला गया था. दोनों बच्चे मजाक मस्ती करते अन्य बच्चों के साथ खेल रहे थे. इसी दौरान गांव के बाहर बने सरकारी अमृत सरोवर तालाब में भैंस पानी पीने गई जो डूबने लगी. जिसे बचाने के चक्कर में 14 वर्षीय गुल्फान भी तालाब में गिर गया और डूबने लगा.

Also Read:इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

फुफेरे भाई को बचाने के चक्कर में दोनों डूबे:अचानक गुल्फान को डूबता देख जब अन्य कोई आगे नहीं आया तो 11 साल का सोनू भी तालाब में उसे बचाने कूद गया. लेकिन वह भी बाहर नहीं आ सका. इस दौरान अन्य बच्चे दौड़ते हुए गांव पहुंचे और सबको घटना के बारे में बताया लेकिन जब तक गांव वाले वहां पहुंचे तब तक देर हो चुकी थी. दोनों बच्चे तालाब में डूब चुके थे. गांव वालों में कुछ तैरना जानते थे जिन्होंने दोनों बच्चों के शव तालाब से बाहर निकाले और पुलिस को सूचित किया गया. जानकारी मिलने पर ऊमरी थाना पुलिस गांव पहुंची तब तक ग्रामीण शव लेकर घर पहुंच चुके थे. ऐसे में पुलिस ने दोनों बच्चों के शव जिला अस्पताल पहुंचाए, जहां उन्हें मर्चूरी में रखवा दिया गया है. जिनका सोमवार सुबह पोस्ट्मार्टम कराया जायेगा. इस घटना के बाद से ही पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details