भिंड(Bhind)।जिला चिकित्सालय के सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ बाबू अजेंद्र सिंह कुशवाह और दो अन्य कर्मचारियों को लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों (Accused) को 4 हजार रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते रंगे हाथ पकड़ा गया. बताया जा रहा है कि बाबू अजेंद्र सिंह ने एक्यूपंक्चर क्लीनिक (Acupuncture Clinic) के डॉक्टर से क्लीनिक संचालन के बदले में 6 हजार रुपए की मांग की थी. फरियादी की शिकायत के बाद ग्वालियर से आई लोकायुक्त पुलिस टीम ने दबिश दी, और आरोपियों को पकड़ लिया. मामले में सीएमएचओ (CMHO) की संलिप्तता का भी अंदेशा है.
एक्यूपंचर क्लिनिक संचालक से मांगी रिश्वत
भिंड CMHO कार्यालय में पदस्थ बाबू अजेंद्र सिंह कुशवाह के घर बुधवार को ग्वालियर से आई लोकायुक्त पुलिस टीम ने दबिश दी. पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथ 4 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया. फरियादी शैलेंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, सीएमएचओ कार्यालय का रिश्वतखोर बाबू अजेंद्र सिंह और राजकुमार दुबे, मौ कस्बे में संचालित मां भद्रकाली नाम से एक्यूपंक्चर क्लीनिक के डॉक्टर शैलेन्द्र सिंह से क्लीनिक संचालन करने के एवज में 6 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था. शैलेंद्र सिंह द्वारा मना करने पर इन लोगों द्वारा क्लीनिक बंद कराने की धमकी दी गई थी.
पीड़ित ने लोकायुक्त से मांगी मदद, रंगे हाथों पकड़ा