भिंड।बूथ कैप्चरिंग की शिकायतों के बाद भिंड जिले के अटेर विधानसभा सीट के किशुपुरा में फिर से मतदान हो रहा है. मतदान तो शांतिपूर्ण चल रहा है. लेकिन कुछ लोग फिर से गड़बड़ी करने का प्रयास कर रहे हैं. कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने युवक ने बूथ केंद्र पर ही एक पार्टी का प्रचार कर रहे युवक को पकड़ा है. युवक को बूथ केंद्र से पकड़ कर बाहर निकाला गया. मौके पर मौजूद पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर थाने भेजा है. यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
रिपोलिंग से मतदाता खुश नहीं :बता दें कि अटेर विधानसभा क्षेत्र के किशुपुरा मतदान केंद्र 71 पर सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. यहां मतदान तो 17 नवंबर को ही पूर्ण हो चुका है. लेकिन उस दौरान कुछ लोगों ने गड़बड़ी की थी. इसलिए एक बार फिर मतदान कराया जा रहा है. फिलहाल यहां पुख्ता सुरक्षा प्रबंध के बीच लोग शांति से वोट डाल रहे हैं. वहीं, मतदाता इससे खुश नहीं हैं. बता दें कि यहां पर हुई गड़बड़ी की शिकायतें निर्वाचन आयोग को मिली थीं.