भिंड (Bhind News)।बीते दिनों जिले में ASSL Amazon कंपनी द्वारा ऑनलाइन मेरिजुआना तस्करी (Online Marijuana Smuggling) का भंडाफोड़ हुआ था. जिसके बाद से भिंड पुलिस अलर्ट मोड पर है. इस बीच एक और कार्रवाई को अंजाम दिया गया. मेहगांव पुलिस ने मुख्य आरोपी सूरज पवैया और मुकुल जयसवाल से पूछताछ में मिली जानकारी के बाद एक अन्य आरोपी शिवकुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है. जो कि अपने बेटे के साथ गांजे की सप्लाई करता था. पुलिस को आरोपी के पास से 17 किलो गांजा भी मिला है.
चेन सिस्टम से होती थी गांजे की डिलीवरी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पकड़े गए आरोपी मुकुल जयसवाल से पूछताछ में पता चला था कि वह अपने नाम और पते पर Amazon के जरिए गांजा मंगवाता था. जिसके बाद वह मैरिजुआना सूरज पवैया को देता था. बाद में सूरज यह पैकेट मेहगांव के खेरिया चांदन के रहने वाले शिवकुमार शर्मा को देता था. जो इस गांजे को इलाके में खपाता था.
आरोपी से Amazon का गांजा बरामद
जानकारी के आधार पर केस हैंडल कर रही टीम ने मेहगांव पुलिस के साथ खेरिया बाग में घेराबंदी की और आरोपी को धर-दबोचा. हालांकि इस कार्रवाई के दौरान आरोपी शिवकुमार का बेटा राहुल मौके से फरार हो गया, जो इस काम में उसका सहयोग करता था. आरोपी के पास से Amazon के दो पैकेट और 17 किलो गांजा भी बरामद हुआ है.
Online Marijuana Smuggling : Amazon को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की चेतावनी, जांच में करें सहयोग, क्राइम बर्दाश्त नहीं
विशाखापट्टनम में भी की गई कार्रवाई
भिंड पुलिस द्वारा इस केस की जानकारी विशाखापटनम पुलिस से भी साझा की गई थी. जिसके आधार पर भिण्ड पुलिस द्वारा दी गई सूचना के आधार पर स्पेशल इनफोर्समेंट ब्यूरो विशाखापट्टनम ने 20 नवंबर को विशाखापटनम के महथ कॉलोनी से अन्य आरोपी चिल्कापति श्रीनिवास राव उर्फ बासु, चीपूरूपल्ली वेकटेंशराव (अमेजन ऑनलाइन का वेन ड्रायवर), अमेजन का पिकअप बॉय जीरू कुमार स्वामी और अमेजन का पिकअप वॉय बीज्जम कृष्णम राजू को 48 किलो गांजा, इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन के साथ गिरफ्तार किया. जिनसे अमेजन के कवर, अमेजन के सेलो टेप और खाकी पैकेट जप्त किए गए. मामले का अन्य आरोपी चिल्कापति मोहन राजू फरार है.