भिंड।मतदाताओं को लुभाने और अपनी ओर खींचने के लिए चुनाव से पहले राजनैतिक दल हर संभव प्रयास करते हैं. सरकार में बैठी बीजेपी नई-नई योजनाओं का सहारा ले रही है, तो कहीं कांग्रेस रूठों को मनाने का प्रयास कर रही है. अगले महीने विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है, ऐसे में भिंड जिले में 26 अगस्त को कांग्रेस विधानसभा स्तरीय अनुसूचित जाति जनजाति सम्मेलन करने जा रही है.
'कांग्रेस को समर्थन करना चाहता है अनुसूचित जाति जनजाति वोटर':भदौरिया ने बताया कि "काफी समय से अनुसूचित जाति जनजाति का वोटर कांग्रेस से दूर हो गया था, लेकिन कुछ समय से पता चल रहा था कि वे वापस कांग्रेस से जुड़ना चाहते हैं. बड़े उत्साह के साथ कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं. इसके लिए एक भव्य सम्मेलन का आयोजन 26 अगस्त के दिन दयाल वाटिका में पार्टी की ओर से रखा जा रहा है, जिसमें भारी संख्या में लोग कांग्रेस की सदस्यता भी लेंगे.