भिंड।रविवार शाम अचानक भिंड ज़िले में मौसम में बदलाव देखने को मिला पहले तेज आंधी और फिर बारिश हुई, लेकिन इस मौसम में आंधी तूफ़ान की वजह से हादसा भी देखने को मिला, ज़िले के मेहगांव क्षेत्र के ग्राम गुतौर में बीएसएनएल का मोबाइल टावर एक मकान पर गिर गया.
घर में था शादी का कार्यक्रम, आंधी से गिरा टावर:इस हादसे में ना सिर्फ़ मकान टूट गया बल्कि दो लोग गम्भीर घायल भी हुए हैं. पीड़ित पृथ्वीराज भदौरिया के मुताबिक़ वह रविवार को ग्वालियर किसी काम से बाहर गया हुआ था इसी दौरान शाम को उसे फ़ोन पर सूचना मिली कि गांव में घर पर टावर गिर गया है जिससे घर क्षतिग्रस्त हो गया है. इस हादसे में मवेशियों के साथ ही उसका बेटा गौरव और साला मान सिंह चौहान बुरी तरह घायल हो गए हैं.
भिंड: आंधी तूफ़ान ने मचाई तबाही, मकान पर गिरा मोबाइल टावर, दो घायल
भिंड में अचानक हुई तेज बारिश के बाद जहां लोगों को इस भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली, वहीं बारिश से पहले आइ तेज आंधी से मेहगांव क्षेत्र में एक मोबाइल टॉवर गिर गया हादसे में 2 लोग गम्भीर घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए मेहगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (Bhind Tower collapsed) (Bhind news )
घायलों की हालत ख़तरे से बाहर:घटना के तुरंत बाद घायलों को मेहगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें उपचार दिया गया, मामले में एसडीओपी ने बताया कि टॉवर की वजह से मकान में नुकसान हुआ है, हालांकि दोनों घायलों की हालत ख़तरे से बाहर है उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर दिया गया है.
वर्जन-राजेश राठौर, एसडीओपी मेहगांव -" ग्राम गुतौर में टावर की वजह से मकान में नुकसान हुआ है, हालांकि दोनों घायलों की हालत खतरे से बाहर है, उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर दिया गया है जहां इलाज जारी है."(Bhind Tower collapsed) (Bhind news ) (Bhind storm)