भिंड।गोहद में हुई बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक में खुद बीजेपी के वरिष्ठ नेता मंच से संगठन पर सवाल खड़े कर रहे थे. बैठक में शामिल हुए ग्वालियर के पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता अनूप मिश्रा भी कुछ इसी तरह के बयान देते नजर आए. उन्होंने ये तक कह दिया कि, इस बार सिंधिया समर्थक रहे रणवीर जाटव को पार्टी से टिकट नहीं मिलने वाला है.
कार्यकर्ताओं की बैठक: जानकारी के मुताबिक गोहद के प्राचीन श्री हठेले हनुमान मंदिर पर शनिवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक बैठक रखी गई थी. जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे और भाजपा से पूर्व सांसद अनूप मिश्रा भी शामिल हुए थे. लगातार संगठन की अनदेखी से हताश क्षेत्रीय बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबल देने और ऊर्जा भरने के उद्देश्य से यह बैठक रखी गई थी.
संगठन पर कसा बीजेपी नेता ने तंज:जब मंच से नेताओं ने बोलना शुरू किया तो बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनारायण शर्मा ने अपने ही पार्टी संगठन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए. शर्मा ने कहा कि, पार्टी और संगठन की दशा ये हो गई है कि, ऊपर वाले ना जाने क्या समझते हैं. 50-60 वर्ष के ऊपर की आयु वाले कम नहीं कर सकते है, जबकि सरकार 60-62 साल पर उनको पेंशन देती है, लेकिन हमारी पार्टी तो 40 के ऊपर ही पेंशन देने लगती है. उन्होंने आगे कहा कि जब काम करने का मौका आता है तो छोटे छोटे लोगों को जिम्मेवारी सौंप कर बरी हो जाते हैं. इतने में जो संगठन में बदलाव हुआ है ये अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष पट्टू जो अपने आप को नेता समझते होंगे जिनके ऊपर पार्टी का भर है. वे कभी किसी भीषण समस्या को लेकर तहसील के अंदर तक नही दिखे.