मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नदी में मिला बम! युवक तलाश रहा था सिक्के, हाथ आ गया हैंड ग्रेनेड - नदी में मिला हैंड ग्रेनेड

एमपी-यूपी बॉर्डर के मिहोना इलाके में नदी के अंदर हैंड ग्रेनेड मिला है. नदी में सिक्के की तलाश कर रहे एक युवक को ये हैंड ग्रेनेड मिला. सूचना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

hand grenade found in river
नदी में मिला हैंड ग्रेनेड

By

Published : Jul 16, 2021, 5:42 AM IST

Updated : Jul 16, 2021, 9:00 AM IST

भिंड।एमपी-यूपी बॉर्डर के मिहोना इलाके में नदी के अंदर हैंड ग्रेनेड मिला है. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई . सूचना के बाद मौके पर पहुंची उत्तर प्रदेश की जालौन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पास ही के एक गांव के युवक को पहुज नदी की सतह पर यह बम मिला था. पुलिस जांच कर रही है कि आखिर यह बम कब और कैसे यहां आया.

नदी में मिला हैंड ग्रेनेड

नदी से सिक्के निकालने गए युवक के हाथ लगा बम

जानकारी के मुताबिक, गोपालपुरा गांव का ही एक युवक पहुज नदी में नहाने गया हुआ था. इस दौरान वह नदी में फेंके जाने वाले सिक्के तलाश रहा था, तभी उसे बस जैसी कोई वस्तु मिली. जिसे उठाकर वह नदीं से बाहर ले आया. लेकिन जब गांव वालों ने उसके हाथ में बम जैसी वस्तु को देखा तो उसे पुल के पास फिकवा दिया. ये पुल मध्य प्रदेश की सीमा से लगा हुआ था. बम फेंकने के बाद गांव वालों ने मामले की पूरी जानकारी जालौन पुलिस को दी. जिसके बाद मामले की छानबीन शुरू की गई.

प्रेमी युगल को मिली Love Marriage की सजा, परिजनों ने सरेआम Couple के साथ की मारपीट

बम स्क्वॉड ने की हेंड ग्रेनेड की पुष्टि

बम स्क्वॉड दस्ते ने बताया कि जो बम जैसी चीज मिली है वह असल में हैंड ग्रेनेड है. हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि हैंड ग्रेनेड उपयोग किया हुआ है या जिंदा है. बम स्क्वॉड ने जांच के बाद इसकी पुष्टि करने की बात कही है. बम निरोधक दस्ता हैंड ग्रेनेड को अपने साथ ले गया और उसकी जांच शुरू कर दी है. मामले की सूचना जब तक भिंड की मिहोना पुलिस को लगती, तब तक उत्तर प्रदेश पुलिस और बम स्क्वॉड हैंड ग्रेनेड को साथ ले जा चुका था.

Last Updated : Jul 16, 2021, 9:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details