मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Statue of Jat King: खत्म हुआ 4 साल का इंतजार, ‘गोविंद-गोविंद’ ने मिलकर किया राजा भीम सिंह राणा की प्रतिमा का अनावरण - डॉ गोविंद सिंह

प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन तथा जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने गोहद नगर पालिका की ओर से आयोजित कार्यक्रम में महाराज भीमसिंह राणा की भव्य अश्वारोही प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान मंच पर उनके साथ नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह भी साथ दिखे.

unveiling statue of bhim singh rana
जाट राजा भीम सिंह राणा की प्रतिमा का अनावरण

By

Published : Mar 11, 2023, 7:59 PM IST

जाट राजा भीम सिंह राणा की प्रतिमा का अनावरण

भिंड। बीते 4 साल से अनावरण इंतजार कर रही राजा भीम सिंह राणा की प्रतिमा का आखिरकार शनिवार को अनावरण हो गया. इस दौरान पक्ष और विपक्ष दोनों एक मंच पर एक साथ नजर आये. इस अनावरण कार्यक्रम में भिण्ड जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने महाराज भीमसिंह राणा की भव्य अश्वारोही प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह भी राजस्व एवं परिवहन मंत्री के साथ मौजूद रहे.

जाट राजा भीम सिंह राणा की प्रतिमा का अनावरण

4 साल से था प्रतिमा अनावरण का इंतजार:गोहद नगर पालिका की ओर से आयोजित प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन और मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर की गई. इसके बाद बीते 4 साल से अनावरण की बाट जोह रही राजा भीमसेन राणा की प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस दौरान प्रभारी मंत्री के अलावा प्रदेश की विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह और भी मौजूद रहे.

जाट राजा भीम सिंह राणा की प्रतिमा का अनावरण

सीएम का आदेश: कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा कि बीते 4 सौ साल गोहद किले पर राज करने वाले जाट राणा वंश के राजा भीम सिंह राणा की प्रतिमा बीते 4 साल से अनावरण का इंतजार कर रही थी. विधानसभा में स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उन्हें आदेशित किया था कि जल्द से जल्द दलगत भावना से ऊपर उठकर सभी दल के लोगों को बुलाकर भव्य कार्यक्रम आयोजित कर भीम सिंह राणा की इस प्रतिमा का अनावरण किया जाए और आज वैसा ही गोहद में भी देखने को मिला है. मंत्री ने कहा कि राजा भीमसिंह राणा गोहद के ही नहीं बल्कि प्रदेश और देश की शान थे, इसीलिए उनकी प्रतिमा के अनावरण का कार्यक्रम भी शानदार होना चाहिए.

Also Read:एमपी की राजनीति से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें

मंत्री गोविंद सिंह और नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह दिखे साथ

गोविंद-गोविंद दिखे साथ: गोहद में 400 वर्षों तक राणा वंशज राजाओं का आधिपत्य रहा जिसमें राजा भीमसिंह राणा का काल स्वर्णिम माना जाता है. इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत प्रदेश के किसान कल्याण और कृषि विकास मंत्री कमल पटेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, भिंड-दतिया सांसद संध्या राय, म.प्र.हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम के अध्यक्ष रणवीर जाटव मौजूद रहे मंच पर साथ दिखे. वहीं मंच पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह और राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत साथ-साथ बैठे दिखाई दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details