मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड जिले में गांजा तस्करी, घर में ही लगा लिए गांजे के पौधे, पुलिस ने दी दबिश - एमपी में गांजा तस्करी

भिंड जिले के रौन क्षेत्र में एक शख्स अपने घर में ही गांजे की पैदावार कर रहा था. पुलिस ने न सिर्फ़ गांजे के पौधे जब्त किए, बल्कि स्टॉक किया हुआ गांजा भी बरामद किया है.

Ganja smuggling in MP ganja plants at home police raid
भिंड जिले में गांजा तस्करी, घर में ही लगा लिए गांजे के पौधे

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 9, 2024, 3:06 PM IST

भिंड।बीते दो से तीन वर्षों में भिंड जिले में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है. पूर्व में हुई बड़ी कार्रवाई से इस क्षेत्र में गांजा की तस्करी बड़े पैमाने पर दर्ज की गई है. फिर चाहे ई- कॉमर्स वेबसाइट के जरिये कई क्विंटल गांजा पकड़ा गया हो या ट्रक और अन्य वाहनों के ज़रिए तस्करी. लेकिन अब तो अपराधी घर में ही गांजा उगाने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे ही एक आरोपी को भिंड ज़िले की रौन पुलिस ने पकड़ा है. जिसने घर में ही गांजे के पेड़ लगा रखे थे.

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई :दरअसल, रौन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाक़े के इन्दुर्खी गांव में एक शख्स ने घर में गांजा उगा रखा है. जिस पर पुलिस ने दबिश देकर जब घर की जांच की तो मौक़े पर आरोपी ने गांजे के चार पौधे लगा रखा थे. पुलिस ने उन पौधों को ज़ब्त कर लिया. वहीं घर की तलाशी लेने पर एक बोरी में भी भरा हुआ गांजा पुलिस को मिला, जिसका वजन क़रीब 13 किलो है. उसे भी पुलिस ने ज़ब्त कर लिया है जिसकी बाजार क़ीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है.

ALSO READ:

आरोपी का रिकॉर्ड खंगाला :आरोपी का नाम देवीदयाल बाथम बताया जा रहा है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि ये कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई हैं. चूँकि लोकसभा के चुनाव आ रहे हैं. ऐसे में भिंड एसपी के निर्देश पर नशे के ख़िलाफ़ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी तारतम्य में यह कार्रवाई की गई है. फ़िलहाल आरोपी को गिरफ़्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. अब आरोपी का पुराना रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details