भिंड।भिंड जिले में लगातार बढ़ रहे राजस्व नामांतरण और बंटवारे के विवाद पर पूर्व मंत्री और लहार विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह ने चिंता जताई है. इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र भी लिखा. पत्र के जरिए गोविंद सिंह ने शिवराज सरकार से लंंबित प्रकरणों के निपटारे की मांग की. साथ ही उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए.
पूर्व मंत्री ने सीएम शिवराज को भेजा पत्र
पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज को भेजे पत्र में लिखा, 'संपूर्ण भिंड जिले के किसानों के नामांतरण, बंटवारे, नाप जोख के हजारों प्रकरण कई वर्षों से राजस्व विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों की मनमानी और भ्रष्टाचार के कारण लंबित हैं. पिछले दिनों जिले में पुत्रों द्वारा पिता की हत्या, भाई द्वारा भाई की हत्या जैसे कई पारिवारिक और कृषि के प्रकरणों का समय पर निपटारा न होने के कारण हत्याएं और झगड़े हो रहे हैं. भिण्ड पुलिस के अनुसार, 25 प्रतिशत अपराध राजस्व और किसानों से संबंधित हैं. इन घटनाओं ने सरकार के सुशासन की पोल खोल दी है'.
शिवराज सरकार पर लगाए आरोप