मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

FIR Against MLA Rrepresentative: नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह के गढ़ में विधायक प्रतिनिधि पर FIR दर्ज, मारपीट का आरोप - 6 लोगों पर मामला दर्ज

भिंड में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कुछ हफ्तों पहले कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मंच से बयान दिया था कि इस बार कांग्रेस साम,दाम, दंड, भेद हर तरह से चुनाव लड़ेगी. इस बयान का एक नमूना उनके विधानसभा क्षेत्र लहार में देखने को भी मिला. जहां लहार विधायक प्रतिनिधि और जनपद अध्यक्ष के पति पर वोट का दबाव बनाने के लिए मारपीट करने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज हुई है.

FIR against MLA representative
विधायक प्रतिनिधि पर FIR दर्ज, मारपीट का आरोप

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 30, 2023, 3:27 PM IST

भिंड।लहार विधानसभा सीट में चुनावी रंजिश और कांग्रेस के लिए वोट डालने का दबाव बनाने को लेकर रावतपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम देवरा में एक परिवार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. ये आरोप क्षेत्र के दलबीर बघेल नाम के शख़्स ने लगाते हुए पुलिस में कांग्रेस नेता और लहार जनपद अध्यक्ष के पति मानवेंद्र सिंह मोंटी और उनके साथियों पर FIR दर्ज कराई गई है. इस मामले में पीड़ित दलवीर का कहना है कि शुक्रवार देर रात क़रीब 11 बजे मारपीट की गई.

परिवार से भी बदसलूकी :आरोप है कि कांग्रेस नेता और जनपद अध्यक्ष के पति मानवेंद्र अपने कुछ साथियों के साथ जनके घर आये और उनसे वोट को लेकर चर्चा करते हुए कांग्रेस के पक्ष में देने की बात कही. जब इस बात का विरोध करते हुए अपनी मर्ज़ी के अनुसार वोट डालने की बात पीड़ित दलबीर ने कही तो सभी ने मिलकर विवाद किया और फिर बेरहमी से उसके साथ मारपीट की, जिससे उससे गंभीर चोटें आयी. वहीं बीचबचाव करने आये परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ भी बदसलूकी की गई.

ये खबरें भी पढ़ें...

6 लोगों पर मामला दर्ज :मारपीट के बाद किसी तरह पीड़ित ने डायल 100 को कॉल कर बुलाया और उनके साथ थाने पहुंचा. साथ ही बीजेपी प्रत्याशी अम्बरीश शर्मा को मदद के लिए बुलाया. मामले में आरोपी कांग्रेस नेता समेत कुल 6 आरोपियों पर FIR दर्ज कराई है. इस मामले में भिंड एसपी डॉ. असित यादव का कहना है कि पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. इसमें दो लोगों के ख़िलाफ़ बांडओवर की भी करवाई की जा रही है. वहीं, कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष के कहना है कि विवाद के संबंध में अब तक पूरी स्थिति स्पष्ट नहीं है. हो सकता है कि किसी निजी विवाद को राजनीतिक रूप देने का प्रयास किया जा रहा हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details