भिंड।लहार विधानसभा सीट में चुनावी रंजिश और कांग्रेस के लिए वोट डालने का दबाव बनाने को लेकर रावतपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम देवरा में एक परिवार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. ये आरोप क्षेत्र के दलबीर बघेल नाम के शख़्स ने लगाते हुए पुलिस में कांग्रेस नेता और लहार जनपद अध्यक्ष के पति मानवेंद्र सिंह मोंटी और उनके साथियों पर FIR दर्ज कराई गई है. इस मामले में पीड़ित दलवीर का कहना है कि शुक्रवार देर रात क़रीब 11 बजे मारपीट की गई.
परिवार से भी बदसलूकी :आरोप है कि कांग्रेस नेता और जनपद अध्यक्ष के पति मानवेंद्र अपने कुछ साथियों के साथ जनके घर आये और उनसे वोट को लेकर चर्चा करते हुए कांग्रेस के पक्ष में देने की बात कही. जब इस बात का विरोध करते हुए अपनी मर्ज़ी के अनुसार वोट डालने की बात पीड़ित दलबीर ने कही तो सभी ने मिलकर विवाद किया और फिर बेरहमी से उसके साथ मारपीट की, जिससे उससे गंभीर चोटें आयी. वहीं बीचबचाव करने आये परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ भी बदसलूकी की गई.