भिंड।आईपीएल शुरू होते ही सट्टे का कारोबार भी फूलने लगता है, जिसको देखते हुए लगातार साइबर सेल की टीम जिले भर में सट्टा कारोबारियों पर कार्रवाई करने में जुटी हुई हैं. इसी क्रम में साइबर सेल ने मालनपुर थाना पुलिस की मदद से आईपीएल क्रिकेट ऑनलाइन सट्टे का कारोबार करते 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से एक लक्जरी कार, 6 मोबाइल और लोगों की सट्टा लेखा जोखा बरामद किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाईः मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि मालनपुर थाना क्षेत्र में शाम के वक्त तिलोरी तिराहे के पास एक लग्जरी कार में 3 लोग मैच के बीच आईपीएल का सट्टा लगा रहे हैं. इसकी सूचना मिलने पर मालनपुर पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचे और मौके से कार बैठ कर सट्टा लगा रहे आरोपियों को अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपियों के मोबाइल चेक किए तो उनमें 2 वेबसाइट खुली हुई थीं, जिनमें आईपीएल मैच की जानकारी सामने आ रही थी. वहीं, पुलिस ने आरोपियों से एक लक्जरी कार, 6 मोबाइल और 25 लाख का लेखा जोखा बरामद किया है. आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो आरोपियों ने बताया कि अब फोन के जरिए ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा लगवाते हैं. इसके लिए उनके एक साथी द्वारा उन्हें एजेंट आईडी और सुपर आईडी बनाकर उपलब्ध कराई जाती है, साथ ही उस पर सट्टे की लिमिट भी तय करके दी जाती है.