मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhind IPL Satta: वेबसाइट के जरिए चल रहा आईपीएल सट्टा, साइबर सेल ने 3 आरोपी दबोचे - मालनपुर थाना पुलिस

भिंड में वेबसाइट के जरिए आईपीएल सट्टा खेला जा रहा था, इस मामले में साइबर सेल ने मालनपुर थाना पुलिस की मदद से मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को पकड़ा है. पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

Bhind IPL Satta
भिंड में वेबसाइट के जरिए चल रहा आईपीएल सट्टा

By

Published : Apr 9, 2023, 10:10 AM IST

भिंड।आईपीएल शुरू होते ही सट्टे का कारोबार भी फूलने लगता है, जिसको देखते हुए लगातार साइबर सेल की टीम जिले भर में सट्टा कारोबारियों पर कार्रवाई करने में जुटी हुई हैं. इसी क्रम में साइबर सेल ने मालनपुर थाना पुलिस की मदद से आईपीएल क्रिकेट ऑनलाइन सट्टे का कारोबार करते 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से एक लक्जरी कार, 6 मोबाइल और लोगों की सट्टा लेखा जोखा बरामद किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाईः मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि मालनपुर थाना क्षेत्र में शाम के वक्त तिलोरी तिराहे के पास एक लग्जरी कार में 3 लोग मैच के बीच आईपीएल का सट्टा लगा रहे हैं. इसकी सूचना मिलने पर मालनपुर पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचे और मौके से कार बैठ कर सट्टा लगा रहे आरोपियों को अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपियों के मोबाइल चेक किए तो उनमें 2 वेबसाइट खुली हुई थीं, जिनमें आईपीएल मैच की जानकारी सामने आ रही थी. वहीं, पुलिस ने आरोपियों से एक लक्जरी कार, 6 मोबाइल और 25 लाख का लेखा जोखा बरामद किया है. आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो आरोपियों ने बताया कि अब फोन के जरिए ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा लगवाते हैं. इसके लिए उनके एक साथी द्वारा उन्हें एजेंट आईडी और सुपर आईडी बनाकर उपलब्ध कराई जाती है, साथ ही उस पर सट्टे की लिमिट भी तय करके दी जाती है.

वर्चुअल करेंसी के जरिए कारोबारः साथ में पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह सट्टा खेलने के लिए लोगों को आईडी पर वर्चुअल करेंसी (कॉइन) रिचार्ज करना होता है, जिसके रुपये सीधा उनके बैंक खाते से आरोपियों के बैंक खातों में ट्रांसफर हो जाते थे. अगर उनके कॉइन खत्म होते हैं तो वे दोबारा एजेंट और सुपर आईडी के जरिए रिचार्ज करवा सकते हैं. वहीं आरोपियों ने ये भी बताया कि आईपीएल के दौरान सट्टा की डिमांड बहुत रहती है और पुलिस द्वारा पकड़े जाने का डर भी इसलिए वे लोग मैच शुरू होते ही अपने घरों से निकल कर अपनी कार से ग्वालियर, मुरैना, भिंड, इटावा, मैनपुरी आदि जिलों में निकल जाया करते थे. यहां किराए के कमरे, होटलों में रूम लेकर सट्टा चलाते थे. हालांकि अब तीनों ही आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

मामला दर्ज कर जांच की शुरूः मालनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि "सट्टे का कारोबार करते हुए पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक लक्जरी कार, 6 मोबाइल और लोगों की सट्टा लेखा जोखा बरामद किया है. इन सभी पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details