मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड जिले के अटेर में कांग्रेस के पोलिंग एजेंट के घर में आग लगाई, भाजपा समर्थकों पर आरोप - मध्यप्रदेश में मतदान के दौरान हिंसा

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान प्रक्रिया पूर्ण हो गई. कुछ जगह उपद्रव और हिंसा जैसी घटनाएं भी हुईं. जिनमें भिंड जिला भी शामिल है. जब मतदान संपन्न हो गया तो शुक्रवार रात अटेर विधानसभा क्षेत्र के बरोही थाना इलाक़े में डोंगरपुर के केशव जाटव नाम का घर जला दिया गया.

Congress polling agent house set on fire
कांग्रेस के पोलिंग एजेंट के घर में आग लगाई

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 18, 2023, 12:44 PM IST

भिंड।मध्यप्रदेश में वोटिंग के दौरान कई इलाकों में हिंसक वारदात हुईं. हिंसा के लिए बदनाम चंबल में इस बार भी हिंसा हुई. अटेर विधानसभा क्षेत्र के डोंगरपुर में आगजनी हुई है. आरोप है कि गांव में बीजेपी समर्थकों ने इस घटना को अंजाम दिया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनका भतीजा गांव में कांग्रेस का एजेंट था. अटेर से भाजपा प्रत्याशी मंत्री अरविंद सिंह भदोरिया के लोग बूथ में गड़बड़ी की कोशिश कर रहे थे. जब कांग्रेस के बूथ एजेंट ने रोका तो वे उग्र हो गए.

पुलिस ने नहीं दर्ज की एफआईआर :आरोप है कि इसके बाद चुनावी रंजिश पालते हुए उसके घर में देर रात आग लगा दी गई. पीड़ित केशव जाटव ने गांव के चिमन सिंह और उनके परिवार के लोगों पर आगज़नी का आरोप लगाया है. इस घटना में केशव का झोपड़ीनुमा घर और ट्रैक्टर जल गया है. वहीं, बरोही थाना में शिकायत करने पहुंचे केशव जाटव की पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की. जिसके बाद पीड़ित परिवार शुक्रवार रात 11 बजे तक थाने पर ही बैठा रहा. ऐसे में इस परिवार ने पुलिस पर भी दबाव में काम करने का आरोप लगाया है. वहीं अब एसडीओपी संजय कोच्छा इस मामले की जांच की बात कह रहे हैं.

ALSO READ:

मध्यप्रदेश में यहां भी हिंसा :बता दें कि मध्यप्रदेश में मतदान के दौरान कई स्थानों पर हिंसा की वारदात हुईं. भिंड व मुरैना के साथ ही इंदौर, झाबुआ व जबलपुर में हिंसा की वारदात हुईं. केंद्रीय मंत्री व बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर के विधानसभा क्षेत्र दिमनी में कई जगहों पर हिंसक वारदात हुईं. इंदौर की 3 विधानसभा सीटों पर मारपीट की घटनाएं हुईं. जबलपुर में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इसके अलावा झाबुआ में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रांत भूरिया के वाहनों में तोड़फोड़ की गई. छतरपुर के राजनगर में कांग्रेस प्रत्याशी के ड्राइवर की वाहन से कुचलकर हत्या कर दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details