भिंड।मध्यप्रदेश में वोटिंग के दौरान कई इलाकों में हिंसक वारदात हुईं. हिंसा के लिए बदनाम चंबल में इस बार भी हिंसा हुई. अटेर विधानसभा क्षेत्र के डोंगरपुर में आगजनी हुई है. आरोप है कि गांव में बीजेपी समर्थकों ने इस घटना को अंजाम दिया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनका भतीजा गांव में कांग्रेस का एजेंट था. अटेर से भाजपा प्रत्याशी मंत्री अरविंद सिंह भदोरिया के लोग बूथ में गड़बड़ी की कोशिश कर रहे थे. जब कांग्रेस के बूथ एजेंट ने रोका तो वे उग्र हो गए.
पुलिस ने नहीं दर्ज की एफआईआर :आरोप है कि इसके बाद चुनावी रंजिश पालते हुए उसके घर में देर रात आग लगा दी गई. पीड़ित केशव जाटव ने गांव के चिमन सिंह और उनके परिवार के लोगों पर आगज़नी का आरोप लगाया है. इस घटना में केशव का झोपड़ीनुमा घर और ट्रैक्टर जल गया है. वहीं, बरोही थाना में शिकायत करने पहुंचे केशव जाटव की पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की. जिसके बाद पीड़ित परिवार शुक्रवार रात 11 बजे तक थाने पर ही बैठा रहा. ऐसे में इस परिवार ने पुलिस पर भी दबाव में काम करने का आरोप लगाया है. वहीं अब एसडीओपी संजय कोच्छा इस मामले की जांच की बात कह रहे हैं.