भिंड।मध्यप्रदेश में भाजपा और शिवराज सरकार के ख़िलाफ हिंदुत्व का मुद्दा लिए प्रदेश भर में संतों का एक धड़ा लगातार जानता के बीच जा रहा है. संत नामदेव दास त्यागी जिन्हें सभी कंप्यूटर बाबा के नाम से भी जानते हैं, सोमवार को अपनी संत मंडली के साथ भिंड पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा की. उन्होंने कहा कि बीजेपी सनातन का ढिंढोरा पीटती है जबकि सारे काम सनातन विरोधी हो रहे हैं. प्रदेश में लगातार हो रही गौवंश की दुर्दशा के लिये भाजपा सरकार ज़िम्मेदार है.
दो दशक से जनता को मूर्ख बनाया :उन्होंने कहा कि बीते दो दशक से बीजेपी प्रदेश के जनता को मूर्ख बना रही है. इसलिए अब संत समिति ने आगे आकर जनता को चेताने का फ़ैसला किया है. कंप्यूटर बाबा ने आवारा गौवंश को लेकर भी बीजेपी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सड़कों पर आज गौमाता तड़प-तड़प कर मरने को मजबूर हैं. इन लोगों ने उनका चारा पानी बंद करा दिया है. वह भी इसलिए क्योंकि कमलनाथ सरकार ने हज़ारों गौशालाएं बनवाईं. इसलिए उनमें चारा पानी नहीं देंगे. इसके साथ साथ उन्होंने संत समाज का मुद्दा भी उठाया. उनका कहना था कि आज प्रदेश में संत समाज के साथ भी अन्याय हो रहा है. मठ मंदिरों के पुजारियों के मानदेय से लेकर उनके मठ पर क़ब्ज़े कराये जा रहे हैं.