मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कंप्यूटर बाबा का शिवराज सरकार पर करारा वार- BJP की कथनी व करनी में भारी अंतर, घोषणा पत्र में गौवंश का जिक्र तक नहीं

महामण्डलेश्वर कंप्यूटर बाबा चुनाव के मद्देनज़र भिंड पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों, कथनी और करनी को लेकर शिवराज सरकार को घेरा. कंप्यूटर बाबा का कहना है कि अगर गौमाता वोटर होती तो बीजेपी के घोषणा पत्र में उनके लिए भी कोई स्कीम लाई गई होती.

Computer Baba attack on Shivraj
कंप्यूटर बाबा का शिवराज सरकार पर करारा वार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 13, 2023, 4:08 PM IST

कंप्यूटर बाबा का शिवराज सरकार पर करारा वार

भिंड।मध्यप्रदेश में भाजपा और शिवराज सरकार के ख़िलाफ हिंदुत्व का मुद्दा लिए प्रदेश भर में संतों का एक धड़ा लगातार जानता के बीच जा रहा है. संत नामदेव दास त्यागी जिन्हें सभी कंप्यूटर बाबा के नाम से भी जानते हैं, सोमवार को अपनी संत मंडली के साथ भिंड पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा की. उन्होंने कहा कि बीजेपी सनातन का ढिंढोरा पीटती है जबकि सारे काम सनातन विरोधी हो रहे हैं. प्रदेश में लगातार हो रही गौवंश की दुर्दशा के लिये भाजपा सरकार ज़िम्मेदार है.

दो दशक से जनता को मूर्ख बनाया :उन्होंने कहा कि बीते दो दशक से बीजेपी प्रदेश के जनता को मूर्ख बना रही है. इसलिए अब संत समिति ने आगे आकर जनता को चेताने का फ़ैसला किया है. कंप्यूटर बाबा ने आवारा गौवंश को लेकर भी बीजेपी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सड़कों पर आज गौमाता तड़प-तड़प कर मरने को मजबूर हैं. इन लोगों ने उनका चारा पानी बंद करा दिया है. वह भी इसलिए क्योंकि कमलनाथ सरकार ने हज़ारों गौशालाएं बनवाईं. इसलिए उनमें चारा पानी नहीं देंगे. इसके साथ साथ उन्होंने संत समाज का मुद्दा भी उठाया. उनका कहना था कि आज प्रदेश में संत समाज के साथ भी अन्याय हो रहा है. मठ मंदिरों के पुजारियों के मानदेय से लेकर उनके मठ पर क़ब्ज़े कराये जा रहे हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

जनता अब बदलाव चाहती है :कंप्यूटर बाबा ने कहा कि प्रदेश की लगभग 200 विधानसभा सीटों के भ्रमण में पता चल रहा है कि लोग कह रहे हैं कि अब बदलाव होना चाहिए. इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी. क्योंकि उनके वचन पत्र में जनता, नर्मदा, गौमाता के हित की योजनाएं शामिल हैं. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में जूते चप्पल की योजना रखी लेकिन गौमाता का कहीं उल्लेख नहीं है. ये सरकार किसी की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. ध्यान रहे कि गौ माता वोट नहीं देती लेकिन श्राप ज़रूर देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details