मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhind News खाद की स्थिति पर अधिकारियों ने नहीं दी सही जानकारी, कलेक्टर ने जतायी नाराजगी

हर साल होने वाली खाद की किल्लत को देखते हुए इस बार खुद भिंड कलेक्टर ने मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित भण्डारण केन्द्र मेहगांव का निरीक्षण किया. इस दौरान सही जानकारी ना मिलने कलेक्टर ने नाराजगी जताई है.Bhind News,Bhind collector expressed displeasure,Bhind Collector inspect storage center

Bhind Collector inspect storage center
कलेक्टर ने किया निरीक्षण

By

Published : Sep 1, 2022, 6:40 AM IST

भिंड।बीते साल खाद की किल्लत और फिर कालाबाजारी से परेशान किसान इस साल अभी स्टॉक करने में जुट गया है. सोसाइटी द्वारा खाद की जानकारी को क्रॉस चेक करने पहुंचे कलेक्टर ने निरीक्षण में सही जानकारी उपलब्ध ना कराए जाने पर नाराज़गी जाहिर की है.


कलेक्टर ने किया निरीक्षण

पिछले साल हुई खाद की मारामारी के बाद इस साल भिंड जिले में खाद की उपलब्धता और वितरण पर प्रशासन की कड़ी नजर है. खुद कलेक्टर जिले में उर्वरकों की उपलब्धता और वितरण की सतत मॉनीटरिंग कर रहे हैं. इसी क्रम में कलेक्टर ने मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित भण्डारण केन्द्र मेहगांव का निरीक्षण किया. इस दौरान मेहगांव ब्लॉक में उर्वरक की उपलब्धता, भंडारण और वितरण के संबंध में उप संचालक कृषि, मार्कफेड, एसएडीओ मेहगांव से जानकारी ली, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस संबंध में सही जनकारी उपलब्ध नहीं करा सके.

Ujjain Kisan Hungama: खाद की कालाबाजारी! खाद नहीं मिली, तो किसानों ने की अफसरों की तालाबंदी, पुलिस से हुई झड़प


नाराज कलेक्टर ने एसडीएम को दिए जांच के निर्देश
जनसम्पर्क कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा उर्वरक की उपलब्धता, भंडारण एवं वितरण की सही जानकारी नहीं दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की. वहीं मेहगांव एसडीएम वरुण अवस्थी को जांच कर वास्तविक जानकारी से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details