भिंड।मध्य प्रदेश का चंबल चुनावी हिंसा के लिए जाना जाता है. यहां चुनाव कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. इस बार भी 2018 के विधानसभा चुनाव की तरह ही ज़िले में सभी विधानसभा सीटों में राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों को नज़रबंद कर लिया गया है. प्रशासन ने सर्किट हाउस पर कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी राकेश सिंह, बसपा प्रत्याशी संजीव सिंह और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र सिंह कुशवाह को नज़रबंद किया है. वहीं, अटेर से बीजेपी प्रत्याशी और मंत्री अरविंद भदौरिया को 17 बटालियन स्थित समर हाउस में नज़रबंद किया गया है. candidates house arrest in Bhind
अटेर व लहार प्रत्याशी भी नजरंबद :अटेर से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे को भी प्रशासन द्वारा जलपुरी क्षेत्र में बैठा दिया गया है. इसके साथ ही लहार में भी बीजेपी कांग्रेस के प्रत्याशियों को पुलिस और प्रशासन ने नजरबंद किया है. इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी राकेश चतुर्वेदी का कहना है कि उनके पास 16 नवम्बर की शाम को ही रिटर्निंग ऑफ़िसर की ओर से इस बात की सूचना आ गई थी. राष्ट्रीय दलों के सभी प्रत्याशियों को भिंड सर्किट हाउस पर सुबह से ही उपस्थित रहना होगा, लेकिन आप जब तभी यहां मौजूद हैं तो प्रशासन मीडिया में अपना बचाव करते हुए नज़रबंद किए जाने की बात से मुकर रहा है. candidates house arrest in Bhind