मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Bhind: पुलिस के चेकिंग अभियान के दौरान अवैध हथियारों के साथ 10 लोग गिरफ्तार - भिंड में अवैध हथियारों पर पुलिस का शिकंजा

भिंड पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चला रही है. पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर 24 घंटे में 09 थानों की पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ 10 आरोपियों की गिरफ्तार किया है. सभी से अवैध हथियार बरामद लिए गए हैं. इन सभी आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

police action against illegal weapons in bhind
भिंड में अवैध हथियारों पर पुलिस का शिकंजा

By

Published : Mar 31, 2023, 7:22 AM IST

भिंड:28 मार्च को अधिकारियों के निर्देश मिलते ही भिंड जिले के सभी थानों की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में अवैध हथियारों को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया है. जिसका असर भी बहुत जल्द देखने को मिला, जहां 5 थानों में मंगलवार शाम को 5 ऐसे आरोपी पकड़ाये, जिनके पास से अवैध हथियार जब्त किए गए हैं. पुलिस ने शाम को अपनी कार्रवाई की जानकारी मीडिया से साझा की है. वहीं 24 घंटे पूरे होते होते जिले के पांच और थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान में 5 और आरोपियों की गिरफ्तारी अवैध हथियारों के साथ कर ली है. यानी 24 घंटे में 9 पुलिस थानों में अवैध हथियार रखने के शौकीन आरोपियों को हवालात पहुंचा दिया है.

राहगीरों की तलाशी में मिले हथियार:पुलिस विभाग ने जानकारी उपलब्ध कराते हुए बताया है कि चेकिंग अभियान में वाहनों और संदिग्ध राहगीरों की तलाशी लेने पर ये अपराधी पकड़ में आए. लहार थाना पुलिस क्षेत्र में बाइक सवार आरोपी से 1 पिस्टल और 2 जिंदा राउंड 32 बोर के बरामद किए हैं. साथ ही बाइक भी जब्त की है. मिहोना थाना पुलिस ने राह चलते अलग मामलों में 2 संदिग्ध शख्स को पकड़ा तलाशी लेने पर दोनों ही आरोपियों से देसी कट्टा के साथ 315 बोर एक- एक जिंदा राउंड भी बरामद किया है.

क्राइम से जुड़ी ये खबरें जरूर पढ़ें...

इन थाना क्षेत्र में भी कार्रवाई: उमरी थाना पुलिस की चेकिंग देख भागे स्कूटी सवार को पकड़ा, जिससे 1 देसी कट्टा 315 बोर और एक जिंदा राउंड बरामद किया है. आरोपी ने बंदूक कमर में बांध रखी थी, स्कूटी भी जब्त की. आरोपी पर पहले से दो मामले फूप थाना पुलिस-चेकिंग अभियान के दौरान तलाशी लेने पर एक 1 देसी कट्टा, 1 जिंदा राउंड बरामद किया है.भिंड सिटी कोतवाली ने अलग-अलग करवाई में दो गिरफ्तार दोनों के पास से अलग अलग अवैध देसी कट्टे और दो जिंदा राउंड बरामद किए हैं. बरासों थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान 1 अधिया और 2 जिंदा राउंड बरामद किए. वहीं गोरमी में आरोपी से चेकिंग के दौरान एक देसी अवैध अधिया और 315 बोर का एक जिंदा राउंड भी मिला है. मालनपुर में वाहन चेकिंग में संदिग्ध युवक को रोका तलाशी लेने पर एक अवैध कट्टा, बंदूक में फंसा 315 का जिंदा राउंड और बाइक जब्त की है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details