मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhind News: भंडारे के दौरान मधुमक्खियों का हमला, 1 बुजुर्ग की मौत, कई घायल - हिन्दी में भिंड न्यूज

ग्राम बरकापुरा में भंडारे के दौरान मधुमक्खियों ने लोगों पर हमला कर दिया. इस हमले में एक बुजुर्ग की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं.

Bhind News
भंडारे के दौरान मधुमक्खियों का हमला

By

Published : Mar 23, 2023, 9:40 AM IST

भिंड।देहात थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बरकापुरा में भंडारे के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस हमले से 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई और डेढ दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक बरकापुरा गांव में सिद्ध बाबा के स्थान पर धार्मिक आयोजन किया जा रहा था. इस अनुष्ठान में ग्रामीणों की ओर से भंडारे का इंतजाम भी किया गया था. इसी भंडारे में पहले पुरुषों को प्रसाद देने के बाद महिलाों को दिया जा रहा था. इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति या बच्चे ने बरगद के पेड़ पर मधुमक्खी के छत्ते पर पत्थर मार दिया. मधुमक्खियों ने भोजन करने बैठे श्रद्धालुओं पर हमला बोल दिया. इस हमले में करीब 18 लोग घायल हुए, जबकि एक बुजुर्ग नेतराम कुशवाहा की इलाज के दौरान मौत हो गई.

भिंड जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए 6 लोगःइस हमले के बाद घायल हुए छह लोग भिंड जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए. घायलों ने बताया कि प्रसाद वितरण के दौरान ही किसी ने शरारत करते हुए मधुमक्खियों के छत्ते पर पत्थर मार दिया, जिसकी वजह से कई लोगों के शरीर में मधुमक्खियों ने ही डंक मारे हैं और उनका इलाज चल रहा है.

Must Read:- मधुमक्खियों के हमले से जुड़ी खबरें...

पुलिस प्रशासन को नहीं जानकारीः वहीं जनसंपर्क अधिकारी अरुण शर्मा ने बताया है कि इस घटना को लेकर पुलिस और प्रशासन को किसी तरह की जानकारी न होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि लोगों को कार्यक्रम के स्थान का चयन करते के समय देखना चाहिए कि वहां कोई अनहोनी न हो और स्थान सुरक्षित हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details