भिंड।रविवार को चंद्रशेखर आजाद की जयंती के मौक़े पर भिंड जिला मुख्यालय पर हजारों की तादाद में इकट्ठा हुए कर्मचारियों ने आजाद अध्यापक संघ की प्रदेश अध्यक्ष शिल्पी सिवान के नेतृत्व में सरकार से ओपीएस और वरिष्ठता की मांग रखते हुए मंच से शंखनाद कर आंदोलन का आगाज किया. साथ ही मंच से सरकार के मुखिया सीएम शिवराज को चेतावनी भी दी है की रक्षाबंधन तक यदि इन मांगों को लेकर सरकार ने सीधे चर्चा नहीं की तो आने वाले चुनाव में ओल्ड पेंशन स्कीम की लड़ाई लड़ रहे लाखों कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य बीजेपी का बहिष्कार करेंगे.
एक हजार भी नहीं मिल रही पेंशन :शिल्पी शिवान का कहना है कि प्रदेश के कर्मचारियों की वरिष्ठता सरकार ने धोखे से शून्य कर दिया है. ऐसे में उसे फिर से बहाल करने के साथ पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए. एनपीएस के तहत रिटायर हुए कर्मचारियों की आर्थिक स्थित ख़राब हो चुकी है. जीवन के महत्वपूर्ण वर्ष देकर नौकरी करने के बाद उन्हें पेन्शन के रूप में सरकार 400 से 1300 रुपये मिल रहे हैं. क्या इतने रुपये में किसी परिवार का गुजर हो सकता है. ऐसे में सरकार को अपनी गलती मानकर उसे सुधारने की ज़रूरत है. 1998 के बाद सेवा में आये शिक्षक, स्वास्थ्य कर्मचारी और पंचायत सचिवों की पिछली सेवा को शून्य घोषित कर 2007 से नियुक्त माना गया.