भिंड।मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान जहां जिला प्रशासन शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान का दावा करता रहा, वहीं मतदान के दिन भिंड की अटेर विधानसभा के ग्राम किशुपुरा में बूथ कैप्चरिंग की घटना हुई. बाद में वीडियो सामने आने के बाद पुनर्मतदान कराया गया. वहीं, अब मतगणना का समय नजदीक आते ही अटेर के एक और गांव खड़ीत के एक मतदान केंद्र का वीडियो भी बुधवार को वायरल हो गया. जिसमें एक नहीं बल्कि कई लोग दूसरों के स्थान पर मतदान करते नज़र आ रहे हैं. वहीं, मुख्य निर्वाचन अधिकारी इस संबंध में जानकारी ना होने की बात कह रहे हैं.
पोलिंग पार्टी के सामने धांधली :सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मतदान केंद्र का वीडियो सीसीटीवी फ़ुटेज बताया जा रहा है. जिसके सामने आने के बाद एक बार फिर हड़कंप मचा हुआ है. इस फ़ुटेज में साफ़ देख जा सकता है कि मतदान कक्ष के अंदर पुलिसकर्मी के साथ पीठासीन अधिकारी समेत निर्वाचन ड्यूटी निभा रहे अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी में गांव के कई लोग एक साथ मौजूद थे और इनमें से एक शख्स हर मतदाता के साथ जा कर उसे निर्देशित करता नजर आ रहा है. एक बार तो असल मतदाता के साठन पर ख़ुद ईवीएम में बटन दबाते भी समझ आ रहा है. लेकिन पोलिंग पार्टी के किसी सदस्य ने इस कृत्य को होने से ना तो रोका और नाही वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में कोई जानकारी दी. हालांकि ETV भारत इस वायरल CCTV फुटेज की पुष्टि नहीं करता है.