भिंड।भिंड जिले में लंबे समय से चल रही मांग को देखते हुए रविवार को भिंड को मेमू ट्रेन की सुविधा मिल गई. ट्रेन के शुभारंभ अवसर पर रेलवे अधिकारियों के साथ ही सांसद संध्या राय भी मौजूद रहीं. जिन्होंने मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इटावा के लिए रवाना किया. रेलवे मंडल झांसी के डीआरएम आशुतोष ने बताया कि यह ट्रेन नंबर 01891 मेमू ग्वालियर से इटावा और इटावा से ग्वालियर के लिए सफ़र तय करेगी. ट्रेन प्रतिदिन 17:30 (शाम 5:30) बजे पर ग्वालियर से इटावा के लिए रवाना होगी.
ये है टाइमिंग :इस मेमू ट्रेन का का भिंड पहुंचने का समय 20:15 (शाम 8:15) बजे रहेगा. यह ट्रेन रात 9:30 बजे इटावा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वहीं इटावा से यह ट्रेन सुबह 7:10 बजे रवाना होगी और ग्वालियर 11:20 मिनट पर पहुंचेगी. इस ट्रैक पर यह ट्रेन बीच में पड़ने वाले हर स्टेशन हॉल्ट पर रुकेगी. डीआरएम ने बताया कि यह ट्रेन भिंड ज़िले के यात्रियों के लिए सफ़र सुगम बनाएगी. ट्रेन भिंड ज़िले की जानता के लिए वंदे भारत जैसी होगी. जिस तरह वह ट्रेन तेज रफ़्तार से चलती है और जल्दी रुकती है, उसी तरह मेमू ट्रेन भी हर स्टेशन पर तेज़ी से पहुंचेगी और जल्दी रुकेगी. इससे सफ़र में समय कम लगेगा. यह पूरी तरह अनारक्षित रहेगी, जिससे सभी वर्ग के लोग सफ़र कर सकेंगे.