मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चौड़ीकरण के नाम पर चला नगर पालिका का बुल्डोजर, अब मलबा उठाने पर नहीं दिया जा रहा ध्यान

भिंड के बजरिया क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा की गई अतिक्रमण की कार्रवाई का मलबा अब भी सड़कों पर फैला हुआ है. जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन नगर पालिका इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

भिंड

By

Published : Oct 19, 2019, 10:44 PM IST

भिंड। नगर पालिका ने चौड़ीकरण और विकास के नाम पर शहर का सबसे पुराना व्यापारिक इलाका बजरिया ध्वस्त कर दिया है. भीड़भाड़ वाला यह इलाका आजकल खण्डहर नजर आ रहा है. नगर पालिका की अतिक्रमण विरोधी मुहिम ने दुकानों पर पोकलेन मशीने चला दी है.

भिंड में चला नगर पालिका का बुल्डोजर

नगर पालिका ने बजरिया इलाके में तीन सैकड़ा से अधिक दुकानों को चिन्हित कर तोड़ने के निर्देश जारी किए थे. अतिक्रमण हटाने के एक महीने बाद भी सड़क से अभी तक मलबा नहीं उठाया गया है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मामले में नगर पालिका सीएमओ ने लोगों की परेशानियों को सिरे से नकार दिया. जबकि समस्याओं का अंबार सड़क से घरों तक देखा जा सकता है, लेकिन जिम्मेदारों का अड़ियल रवैया लोगों के लिए परेशानियों का सबब बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details