भिंड। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के अध्यक्षों का कार्यकाल 1 साल के लिए बढ़ा दिया है, जिसे लेकर एक बार फिर सभी अध्यक्ष पावर में आ गए हैं. लेकिन भिंड नगरपालिका के अध्यक्ष कलावती मिहोलिया का निधन होने की वजह से यहां अध्यक्ष कौन होगा इस पर संशय की स्थिति है. नगरपालिका अधिकारियों की मानें तो इस संबंध में शासन से निर्देश प्राप्त होने के बाद ही तय होगा कि नया अध्यक्ष कौन होगा.
भिंड जिले में दो नगर पालिका भिंड, गोहद और 9 नगर परिषद- फूप, मेहगांव, गोरमी, मिहोना, लहार, दमोह, आलमपुर हैं, इन सभी का कार्यकाल जनवरी में खत्म हो चुका है. ऐसे में भिंड नगर पालिका में कलेक्टर छोटे सिंह तथा अन्य क्षेत्र में क्षेत्रीय एसडीएम प्रशासक के रूप में नियुक्त हो गए थे. लेकिन प्रदेश में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पहली कैबिनेट की बैठक में सभी अध्यक्षों का कार्यकाल 1 साल के लिए फिर से बढ़ा दिया है.