मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम ने बढ़ाया नगरी निकाय के अध्यक्षों का कार्यकाल, भिंड नपाध्यक्ष के निधन से स्थिति पर संशय - bhind municipality

प्रदेश में सीएम शिवराज ने एक साल तक के लिए सभी नगरीय निकायों के अध्यक्षों का कार्यकाल बढ़ा दिया है, वहीं भिंड में नगरपालिका के अध्यक्ष के निधन के बाद से अध्यक्ष कौन बनेगा इस पर संशय की स्थिति बनी हुई हैं.

bhind-municipality-president-seat-is-on-hold-post-demise-of-municipality-president-kalawati-miholiya
सीएम ने बढ़ाया नगरी निकाय के अध्यक्षों का कार्यकाल

By

Published : Apr 23, 2020, 12:13 AM IST

भिंड। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के अध्यक्षों का कार्यकाल 1 साल के लिए बढ़ा दिया है, जिसे लेकर एक बार फिर सभी अध्यक्ष पावर में आ गए हैं. लेकिन भिंड नगरपालिका के अध्यक्ष कलावती मिहोलिया का निधन होने की वजह से यहां अध्यक्ष कौन होगा इस पर संशय की स्थिति है. नगरपालिका अधिकारियों की मानें तो इस संबंध में शासन से निर्देश प्राप्त होने के बाद ही तय होगा कि नया अध्यक्ष कौन होगा.

भिंड जिले में दो नगर पालिका भिंड, गोहद और 9 नगर परिषद- फूप, मेहगांव, गोरमी, मिहोना, लहार, दमोह, आलमपुर हैं, इन सभी का कार्यकाल जनवरी में खत्म हो चुका है. ऐसे में भिंड नगर पालिका में कलेक्टर छोटे सिंह तथा अन्य क्षेत्र में क्षेत्रीय एसडीएम प्रशासक के रूप में नियुक्त हो गए थे. लेकिन प्रदेश में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पहली कैबिनेट की बैठक में सभी अध्यक्षों का कार्यकाल 1 साल के लिए फिर से बढ़ा दिया है.

लेकिन भिंड नगरपालिका की अध्यक्ष कलावती मिहोलिया का निधन 10 फरवरी को हो चुका है, इसलिए भिंड नगरपालिका का अगला अध्यक्ष कौन होगा इस पर संशय बरकरार है. हालांकि इस संबंध में नगर पालिका अधिकारियों का कहना है कि शासन स्तर से गाइडलाइन आने के बाद ही अगला अध्यक्ष तय हो पाएगा.

नगरपालिका अधिनियम के जानकारों की मानें तो परिषद के अध्यक्ष की अनुपस्थिति में उपाध्यक्ष पर अध्यक्ष के अधिकार आ जाते हैं, चूंकि भिंड नगर पालिका में अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है, ऐसे में शासन परिषद में किसी ऐसी महिला को अध्यक्ष मनोनीत कर सकता है या उपाध्यक्ष की भांति इसी वर्ग की महिला का चुनाव भी कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details