MPPSC Job: प्रतिभागियों के लिए गुड न्यूज, MP राज्य सेवा आयोग ने निकाली कई भर्ती, इस दिन शुरु होगी फॉर्म भरने की प्रक्रिया - राज्य सेवा परीक्षा 2023
सरकारी नौकरी कर रहे प्रतिभागियों के लिए अच्छी खबर हैं. यहां एमपी लोकसेवा आयोग ने कई पदों पर वैकेंसी के लिए राज्य सेवा परीक्षा 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. 22 सितंबर से इसके लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी.
भिंड.मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग ने (MPPSC) के तहत प्रदेश में कई पदों पर वैकेंसी के लिए राज्य सेवा परीक्षा 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसमें इच्छुक अभ्यर्थी 22 सितंबर 2023 से परीक्षा में भाग लेने के लिए अपना फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं.
कई पदों पर निकली भर्ती:सरकारी नौकरी के लिए आज देश भर के युवा प्रयासरत रहते हैं, जिसके लिए सरकार की तरफ से समय- समय पर कई तरह की परीक्षाओं का आयोजन कराया जाता है. इनमें राज्य के लिए महत्वपूर्ण पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों को MPPSC के माध्यम से चयन किया जाता है. इस साल भी राज्य लोक सेवा आयोग ने (SSE )राज्य सेवा परीक्षा 2023 के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है.
परीक्षा आवेदन की अहम जानकारी:MPPSC की तरफ आयोजित होने जा रही इस परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को सिर्फ और सिर्फ ऑनलाइन आवेदन भरना होगा. इसकी शुरुआत 22 सितंबर 2023 को होगी.
वहीं, आवेदन की आख़िरी तारीख 21 अक्टूबर 2023 है. ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in और www.mponline.gov.in पर 22 सितंबर 2023 को दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होगी.
वहीं, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान हुई किसी त्रुटि का सुधार भी 25 सितंबर 2023 से 23 अक्टूबर 2023 की दोपहर 12 बजे तक ऑनलाइन किए जा सकेंगे. हालांकि, फार्म भरते समय उम्मीदवार सटीक और सही जानकारी को लेकर सावधानी बरतेंं और अगर कोई गलती हो भी गई हो तो समय रहते उसे सुधार कर लें.
इन पदों पर होगी भर्ती
द्वितीय श्रेणी राजपत्रित 1. सामान्य प्रशासन विभाग राज्य प्रशासनिक सेवा उप जिला अध्यक्ष- कुल 27 पद, ( अनारक्षित-8, SC-4, ST-5, OBC -7, EWS-3)
2- ग्रह (पुलिस) विभाग पुलिस उप अधीक्षक- कुल पद 22 (अनारक्षित-6, SC-4, ST-4, OBC -6, EWS-2)
3- पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त: (मुख्य कार्यपालन अधिकारी,जनपद पंचायत)- कुल 17 पद (अनारक्षित-8, SC-1, ST-1, OBC -5, EWS-2)
4- विकास खंड अधिकारी- कुल पद 16 (अनारक्षित-3, SC-4, ST-6, OBC -2, EWS-1)
तृतीय श्रेणी कार्यपालिक 5- राजस्व विभाग नायब तहसीलदार- कुल पद 3 (अनारक्षित-1, SC-1, ST-0, OBC -1, EWS-0)
6- वाणिज्य कर विभाग आबकारी उप निरीक्षक- कुल पद 3 (अनारक्षित-2, SC-0, ST-1, OBC -0, EWS-0)
7- नगरीय विकास एवं आवास विभाग मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रेणी"ग"- कुल पद 17( अनारक्षित-9, SC-3, ST-3, OBC -0, EWS-2)
8- सहकारिता विभाग सहायक निरीक्षक/ सहकारिता विस्तार अधिकारी- कुल पद 122 (अनारक्षित-33, SC-19, ST-24, OBC -34, EWS-12)
परीक्षा में भाग लेने की यह रहेगी पात्रता:MPPSC SSE 2023 में भाग लेने के लिए राज्य लोक सेवा आयोग ने पात्रता के पैमाने भी तय किए हैं. परीक्षा के लिए सबसे पहले शिक्षा पात्रता के तहत अभ्यर्थी को कम से कम स्नातक उत्तीर्ण होना या स्नातक के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत होना अनिवार्य है.
साथ ही आयु सीमा के तहत सिर्फ़ 21 वर्ष से 40 वर्ष की पूर्ण आयु तक के अभ्यर्थी ही आवेदन के लिए पात्र होंगे. इनमें वर्दी धारी पदों के लिए आयु सीमा 21 से 33 वर्ष है.
दिसंबर महीने में होगी प्रारंभिक परीक्षा: आवेदन करने वाले पात्र अभ्यर्थियों के फार्म प्रक्रिया के अनुसार शॉर्ट लिस्ट होने के बाद प्रारंभिक परीक्षा 12 दिसंबर 2023 को आयोजित होगी. इसके लिए प्रवेश पत्र 8 दिसंबर 2023 को जारी किए जाएंगे. इन्हें आप अपने लॉगिन के ज़रिए MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.
ऑनलाइन फ़ीस भरने के बाद ही पूर्ण होगी आवेदन प्रक्रिया:राज्य सेवा परीक्षा 2023 में भाग लेने के लिए आवेदन शुल्क भी निर्धारित कर दिया गया है. इनमें अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपए शुल्क होगा.
अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग जन श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये चुकाने होंगे. आवेदन शुल्क सिर्फ़ ऑनलाइन माध्यम से जमा होगा. इसके अलावा आप MP ऑनलाइन के माध्यम से भी आवेदन की फीस जमा कर सकेंगे.