मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ये कैसा सिस्टम! जानिए कैसे छः साल के दिव्यांग बेटे के सर्टिफिकेट के लिए जद्दोजहद कर रही ‘ माँ’, मीडिया देख कलेक्टर ने दिए निर्देश - Bhind mother struggling for certificate disabled son

भिंड में अपने छः साल के दिव्यांग बेटे के सर्टिफिकेट के लिए एक मां को सालों सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़े. दिव्यांग की मां और नाना ने जितनी बार भी सहायता मांगी, उन्हें हमेशा निराशा हाथ लगी. इस बार जब वे कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और अधिकारी के व्यस्त होने की जानकारी मिली तो दोनों हताश होकर जमीन पर बैठ गए. मीडिया ने जब इसकी कवरेज शुरू की तो कलेक्टर तत्काल मौके पर पहुंचे और दिव्यांग की सहायता के तुरंत निर्देशित किया.

Innocent handicapped did not get help for long time
मासूम दिव्यांग को लंबे समय तक नहीं मिली सहायता

By

Published : May 12, 2022, 7:15 AM IST

Updated : May 12, 2022, 10:48 AM IST

भिंड। सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किस कदर दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती है, इसका एक नमूना भिंड में देखने को मिला. जिले के भरौली थाना इलाके के सड़ा गांव के रहने वाले अहवरन शर्मा का 6 साल का मासूम नाती कार्तिक, जो कि बिना हाथ और पैरों के दिव्यांग पैदा हुआ था. ऐसे में माँ ने अपना फर्ज निभाते हुए उसकी अच्छे से देखभाल की.

भिंड में सरकारी सहायता के लिए तरसता मासूम दिव्यांग

दिव्यांग सर्टिफिकेट के काटने पड़ रहे दफ्तरों के चक्कर: घर की आर्थिक स्थिति ठीक नही हैं, ऐसे में माँ पूजा ने सरकारी मदद के लिए गुहार लगायी. किसी दिव्यांग के लिए सरकारी मदद के लिए विकलांग सर्टिफिकेट की आवश्यक्ता होती है. जिसके लिए दिव्यांग कार्तिक की माँ और उसके बुजुर्ग नाना जिला अस्पताल का चक्कर काट-काटकर परेशान हो गए, लेकिन सर्टिफिकेट नहीं बन सका. कभी कागजों की कमी, कभी किसी और वजह से लगातार टाला गया.

मीडिया को देख एक्शन में आए कलेक्टर: लोगों से मिली समझाइश और सलाह के बाद 45 डिग्री की तपती दोपहरी में पूजा अपने दिव्यांग बेटे कार्तिक को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची, लेकिन वहाँ भी निराशा हाथ लगी. जब उनको पता लगा कि इस बार भी कलेक्टर व्यस्त हैं तो पूजा और उसके बुजुर्ग पिता हताश होकर नीचे बैठ गए. लेकिन जैसे ही कलेक्टर को मीडिया द्वारा दिव्यांग की खबर बनाई जाने की सूचना मिली तो कलेक्टर सतीश कुमार आनन-फानन में पहुचे और दिव्यांग कार्तिक को लेकर तुरंत कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.

अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश: कलेक्टर ने बताया कि जल्द मेडिकल बोर्ड से विकलांग सर्टिफिकेट, शासन की योजना में मिलने वाले मुफ्त अनाज की पर्ची और विकलांग पेंशन जिससे दिव्यांग कार्तिक का भरणपोषण हो सके, उसको लेकर मौके से अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है. साथ ही आर्टिफिशियल उपकरण के बारे में कलेक्टर का कहना है कि कोई कमिटमेंट तो नहीं कर सकता हूं, लेकिन प्रयास जरूर करूंगा.

Last Updated : May 12, 2022, 10:48 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details