भिंड। एक महिला बच्चे को जन्म देने के चार दिन बाद मामूली सी बात पर नवजात को अस्पताल में छोड़कर अपने मायके चली गई. जानकारी के मुताबिक 5 दिन पहले जिले के सड़ा गांव के रहने वाले राजू सिकरवार की पत्नी को डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां उसने बेटी को जन्म दिया. घर में लक्ष्मी आने से पूरा परिवार खुश था. खुशियों भरा माहौल था लेकिन प्रसव सरकारी अस्पताल में कराने को लेकर बच्ची को जन्म देने वाली मां नाराज हो गई. (Mother left Newborn Baby)
मायके वालों ने दी नाराजगी को हवा: ससुराल वालों के मुताबिक, महिला की नाराजगी को हवा उस वक्त लगी जब 5 दिन बाद अस्पताल से उसकी छुट्टी होने जा रही थी, अस्पताल से डिस्चार्ज होने से पहले बहू की मां अस्पताल में आई थीं. उसके बाद महिला अपनी मां के साथ मायके जाने की बात पर अड़ गई. पांच दिन की मासूम बच्ची को बिलखता देख पति राजू ने अपनी पत्नी रानी को लाख समझाया, उसे मनाने का प्रयास भी किया लेकिन वह नाराजगी में अपनी जिद पर अड़ी रही. पीड़ित राजू ने बताया कि उसकी सास अस्पताल आईं, उनका कहना था कि उनकी बेटी को प्रायवेट हॉस्पिटल में भर्ती क्यों नहीं कराया. वे उसे अपने साथ के जाने की बात कहते हुए पत्नी को ले गईं.