भिंड। मध्य प्रदेश में शनिवार को BJP की आख़िरी लिस्ट सामने आने के बाद ही जहां टिकट फाइनल होने वाले प्रत्याशियों हमें खुशी की लहर हैं, वही जिन दावेदारों के टिकट कटे हैं वहाँ नाराजगी भी जमकर देखी जा रही है. एक बड़ा झटका भिंड विधानसभा में भी लगा है. जहां पिछले साल बसपा से विधायक बने हैं. संजीव सिंह कुशवाह अपनी पार्टी छोड़कर BJP में शामिल हो गए थे, लेकिन ऐसा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उनका ही टिकट काट दिया है. ऐसे में भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह के समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, अपनी नाराजगी जताते हुए न सिर्फ शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के खिलाफ नारेबाजी की बल्कि केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का पुतला भी फूंका है.
समर्थकों से चुनाव लड़ने पर की राय शुमारी:वहीं, इस प्रदर्शन के बाद BJP विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने समर्थकों के साथ ओपन फील्ड सभा भी की. उन्होंने अपने समर्थकों से आगामी विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने के संबंध में राय भी मांगी थी. इस दौरान अपने समर्थकों के साथ यात्रा करते हुए विधायक संजीव सिंह ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा उनके साथ नेताओं द्वारा षड्यंत्र किए जाने की बात भी कही. साथ ही चुनाव लड़ने को लेकर समर्थन भी मांगा. इतना साफ कर दिया कि आने वाले चुनाव में संजीव सिंह कुशवाह चुनावी मैदान में नजर आएंगे.
एक बड़े नेता ने आख़िरी मौक़े पर निकली दुश्मनी:वहीं मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि ''भारतीय जनता पार्टी ने 2013 में भी मुझे टिकट नहीं दिया था, 2018 में भी टिकट नहीं दिया था. ऐसे में यह कहना गलत होगा कि मेरा टिकट काटा गया. पार्टी से मुझे कभी टिकट नहीं आयी. हालांकि एक साल पहले पहल की गई थी मुझसे कहा गया था कि अब रिंग में हमें आपको ही आगे बढ़ाना है. आप ही हमारे कैंडिडेट होंगे और पार्टी द्वारा आगे बढ़ाया भी गया था. लेकिन जब मौका आया तब षड्यंत्र पूर्वक एक बड़े नेता द्वारा दुश्मनी निकाली गई है.'' संजय सिंह कुशवाह का कहना है कि ''2018 में उन्हें पार्टी ने नहीं जनता ने विधायक बनाकर भोपाल पहुंचाया था.''