भिंड।मेहगांव में विकास कार्यों का भूमिपूजन करने पहुंचे आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया से जातिगत गणना को लेकर सवाल किया गया. उन्होंने कहा कि, ''जातिगत गणना की हवा निकालने का काम हमारे प्रधानमंत्री ने किया है. कुछ राजनीतिक दल हैं जो जाति और धर्म का सहारा लेकर समाज को विघटित कर सत्ता में आना चाहते हैं. प्रधानमंत्री ने तय किया है कि पिछड़ा और अतिपिछड़ा और वो वर्ग जिनको कभी भी उन योजनाओं का लाभ नहीं मिला जो उनके हक के लिए संचालित थीं. ऐसे लोगों का वर्गीकरण करेंगे और उन्हें जातियों में विभाजित करने के बजाय पिछड़ा, अतिपिछड़ा और गरीब और अतिगरीबों का कल्याण करेंगे, ये हमारा ध्येय है. हम वोटों के लिए नहीं विकास और देश के कल्याण के लिए राजनीति करते हैं.'' Caste Census in India
60 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन:मेहगांव क्षेत्र में दो बड़ी सड़क परियोजना का अखिरकार भूमिपूजन हो गया. क्षेत्र की जनता को ये सौगात देने प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया पहुंचे. सबसे पहले नीमगांव पहुंचे मंत्री ने 42 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाली नीमगांव बरासों रोड का भूमिपूजन किया. साथ ही जान सभा को संबोधित किया. इसके बाद वर्षों से चली आ रही गोना पंडापुरा रोड के लिए वे पडापुरा पहुंचे. ये पहली बार था जब कोई विधायक और मंत्री इस गांव में जनता के बीच पहुंचा था. राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने यहां करीब 4 करोड़ की लागत से स्वीकृत हुई सड़क का विधि विधान से भूमिपूजन किया. इसके बाद जनसभा को संबोधित किया.
50 हजार की आबादी को होगा फायदा:विकास कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण के क्रम में मेहगांव विधानसभा के ग्राम गोंना में लगभग ₹4 करोड़ की लागत से बनने जा रही गोंना-पंडा का पुरा-शंकरपुरा-गढ़पारा-मोहनपुरा-भागीरथ पुरा पर डामर रोड बनने से करीब 50 हजार की आबादी को लाभ मिलेगा. वहीं, भिंड से बरसों जाने वाले लोगों के लिए करीब 6 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी. अभी यात्रियों को निमगांव होते हुए बरासों जाना पड़ता है.