मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

OPS Bhadauria on Caste Census: धर्म के सहारे समाज को विघटित कर सत्ता पाना चाहती है कांग्रेस, जातिगत गणना पर राज्यमंत्री भदौरिया का बयान - development works Bhoomipujan in Mehgaon

OPS Bhadauria on Caste Census: मध्यप्रदेश में जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं जनता को सरकार से भरपूर सौगातें मिल रही हैं. भिंड के मेहगांव क्षेत्र में भी प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने 60 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. साथ ही जातिगत जनगणना को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है.

Minister OPS Bhadauria on caste census
मेहगांव में विकास कार्यों का भूमिपूजन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 6, 2023, 4:05 PM IST

Updated : Oct 6, 2023, 4:28 PM IST

जातिगत गणना पर राज्यमंत्री भदौरिया का बयान

भिंड।मेहगांव में विकास कार्यों का भूमिपूजन करने पहुंचे आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया से जातिगत गणना को लेकर सवाल किया गया. उन्होंने कहा कि, ''जातिगत गणना की हवा निकालने का काम हमारे प्रधानमंत्री ने किया है. कुछ राजनीतिक दल हैं जो जाति और धर्म का सहारा लेकर समाज को विघटित कर सत्ता में आना चाहते हैं. प्रधानमंत्री ने तय किया है कि पिछड़ा और अतिपिछड़ा और वो वर्ग जिनको कभी भी उन योजनाओं का लाभ नहीं मिला जो उनके हक के लिए संचालित थीं. ऐसे लोगों का वर्गीकरण करेंगे और उन्हें जातियों में विभाजित करने के बजाय पिछड़ा, अतिपिछड़ा और गरीब और अतिगरीबों का कल्याण करेंगे, ये हमारा ध्येय है. हम वोटों के लिए नहीं विकास और देश के कल्याण के लिए राजनीति करते हैं.'' Caste Census in India

मेहगांव में विकास कार्यों का भूमिपूजन

60 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन:मेहगांव क्षेत्र में दो बड़ी सड़क परियोजना का अखिरकार भूमिपूजन हो गया. क्षेत्र की जनता को ये सौगात देने प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया पहुंचे. सबसे पहले नीमगांव पहुंचे मंत्री ने 42 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाली नीमगांव बरासों रोड का भूमिपूजन किया. साथ ही जान सभा को संबोधित किया. इसके बाद वर्षों से चली आ रही गोना पंडापुरा रोड के लिए वे पडापुरा पहुंचे. ये पहली बार था जब कोई विधायक और मंत्री इस गांव में जनता के बीच पहुंचा था. राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने यहां करीब 4 करोड़ की लागत से स्वीकृत हुई सड़क का विधि विधान से भूमिपूजन किया. इसके बाद जनसभा को संबोधित किया.

50 हजार की आबादी को होगा फायदा:विकास कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण के क्रम में मेहगांव विधानसभा के ग्राम गोंना में लगभग ₹4 करोड़ की लागत से बनने जा रही गोंना-पंडा का पुरा-शंकरपुरा-गढ़पारा-मोहनपुरा-भागीरथ पुरा पर डामर रोड बनने से करीब 50 हजार की आबादी को लाभ मिलेगा. वहीं, भिंड से बरसों जाने वाले लोगों के लिए करीब 6 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी. अभी यात्रियों को निमगांव होते हुए बरासों जाना पड़ता है.

Also Read:

मध्यप्रदेश ने अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल:ईटीवी भारत से चर्चा में मंत्री ने बताया कि ''बीते चार दिनों में करीब 400 करोड़ रुपए के विकासकार्यों के भूमिपूजन किए हैं. इन विकासकार्यों से क्षेत्र में लोगों को आवागमन की सुविधा होगी.'' मंत्री भदौरिया ने कहा कि ''बीते दो वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में गरीब कल्याण, समाज कल्याण और विकास व सामाजिक परंपराओं के पुनरत्थान में मध्यप्रदेश ने अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है. आज मध्यप्रदेश केंद्र सरकार की तमाम नीतियों के क्रियान्वयन, स्वच्छता को लेकर और कृषि के क्षेत्र में मध्य प्रदेश देश में नंबर वन है.''

कांग्रेस को बताया झांसेबाज:ओपीएस भदौरिया ने आगे कहा कि ''प्रदेश की आधी आबादी को आयुष्मान योजना से जोड़ने से लेकर मुफ़्त राशन की सुविधा दे रहे हैं. पूरी आबादी को प्रदेश में टीकाकरण किया जा चुका है. आज तमाम योजनाओं के ज़रिए सरकार प्रदेश की जनता की समस्याएं दूर करने के साथ उनके लिये आर्थिक सहयोग के रूप में साथ खड़ी है.'' उन्होंने कहा कि ''अबकी बार मध्यप्रदेश की जनता कांग्रेस के झूठे वादों के झांसे में नहीं आने वाली है. जानता के समर्थन से ऐतिहासिक जीत के साथ 2023 भी हमारा होगा और आने वाला 2024 भी हमारा होगा.''

Last Updated : Oct 6, 2023, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details