भिंड में मामा बना हत्यारा! पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा, मृत्यु से पहले का वीडियो आया सामने - भिंड में मामा बना हत्यारा
भिंड में एक मामा ने अपने जवान और संन्यासी भांजे की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस घटना से इलाके में लोग हैरान हैं, बताया जा रहा है कि आरोपी मामा ने 2 दिन पहले हुई एक छोटी से घटना का बदला लिया है.
भिंड में मामा बना हत्यारा
By
Published : Apr 21, 2023, 12:49 PM IST
भिंड में मामा बना हत्यारा
भिंड।जिलेके दबोह थाना क्षेत्र में मामा ने अपने संन्यासी भांजे को बेटों के साथ मिलकर पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. पीड़ित युवक का मरने से पहले का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वह घायल अवस्था में बैठा हुआ है और जल्द मर जाने की बात कह रहा है. युवक की मौत के बाद पुलिस ने आरोपी मामा समेत कुल 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
इलाज के दौरान युवक की मौत:मृतक के पिता ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी की उनके बेटे रिंकू विश्वकर्मा के साथ उनके साले प्रह्लाद और उसके 2 बेटों ने मारपीट की है. वह घायल अवस्था में गांव में पड़ा था, जिसे पुलिस अस्पताल ले गई. फरियादी तुरंत अस्पताल पहुंचा, जहां उसका बेटा घायल अवस्था में बैठा हुआ था. मौके पर पुलिस भी मौजूद थी, इस दौरान पीड़ित कह रहा था कि "मुझे बहुत मारा गया है और अब मैं शाम तक नहीं बचूंगा." इसके कुछ बाद ही युवक की मृत्यु हो गई.
नशे की हालत में मामा का किया था नुकसान:मामले में एसडीओपी अवनीश बंसल ने बताया कि "रिंकू विश्वकर्मा जब 28 साल का था तब उसने संन्यास धारण कर लिया था. उसके पिता नौमी चंद भी संन्यासी हैं. एक दिन पहले रिंकू ने नशा कर लिया था, उसी हालत में उसने अपने मामा प्रह्लाद के घर के पास स्थित गोबर के उपलों(कंडे) के स्टॉक में आग लगा दी थी, जिसको लेकर विवाद भी हुआ था और इसकी शिकायत भी दर्ज कराई गई थी.
मारने के बाद पुलिस को दी सूचना:एसडीओपी बंसल ने बताया कि "इस घटना के बाद गुरुवार को रिंकू के मामा पक्ष ने उसके साथ मारपीट की, इसकी शिकायत आरोपी पक्ष ने पुलिस से की. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची रिंकू घायल अवस्था में गांव में पड़ा मिला, जिसका पुलिस ने विधिवत वीडियो बनाया. इस वीडियो में वह स्पष्ट रूप से कह भी रहा है कि "ये लोग मुझे मार डालेंगे, शाम तक मैं बचूंगा नहीं." पिता की शिकायत के आधार पर इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपी मामा प्रह्लाद और अमर सिंह विश्वकर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. कुछ आरोपी फिलहाल फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है."